जिम्बाब्वे को क्लीन स्वीप करने उतरेगी टीम इंडिया

Last Updated 22 Aug 2022 08:01:30 AM IST

पहले दो मैचों में एकतरफा जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम जिम्बाब्वे की कमजोर टीम के खिलाफ सोमवार को यहां होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे मैच में भी किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतना चाहेगी और क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगी।


हरारे : दूसरे वनडे मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी।

भारत ने पहले दो मैचों में जिम्बाब्वे को खेल के हर क्षेत्र में परास्त किया और तीसरे मैच में भी कहानी बदलने की संभावना नहीं है। जिम्बाब्वे अभी तक भारतीय टीम के सामने फिसड्डी साबित हुआ है।

भारतीय टीम ऐसे में अगले साल होने वाले आईसीसी विश्व कप जैसी प्रतियोगिताओं को ध्यान में रखकर प्रयोग करना जारी रख सकती है। कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने अब तक युवा खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करके टीम में अपनी जगह पक्की करने का पूरा मौका दिया है। इसमें संदेह नहीं कि भारतीय खिलाड़ियों को अभी तक कड़ी चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा है लेकिन इस अनुभव से उन्हें एक क्रिकेटर के रूप में खुद को निखारने में मदद मिलेगी।

भारतीय गेंदबाजों ने अभी तक जिम्बाब्वे पर किसी तरह की दया नहीं दिखाई है। मेजबान टीम पहले मैच में 189 जबकि दूसरे मैच में 161 रन पर आउट हो गई थी जिससे पता चलता है कि भारतीय गेंदबाजों के सामने उसके बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। दूसरी तरफ उसके गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में डालने में नाकाम रहे हैं जिसमें वनडे के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हैं। केवल शिखर धवन के वनडे के आंकड़ों से ही इसका अनुमान लगाया जा सकता है।

शुभमन गिल ने इस दौरे में अब तक जैसा प्रदर्शन किया है निश्चित तौर पर वह उससे संतुष्ट नहीं होंगे और एक बार फिर से जिम्बाब्वे के गेंदबाजों पर हावी होने की कोशिश करेंगे। पिछले मैच में धवन के साथ राहुल स्वयं पारी का आगाज करने के लिए उतरे थे लेकिन वह ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए। इसके बावजूद वह फिर से पारी की शुरुआत करने के लिए उतर सकते हैं।

कुछ प्रमुख गेंदबाजों की अनुपस्थिति में भी भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है तथा दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, शादरुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल के प्रयास को प्रतिद्वंद्वी के कमजोर होने के कारण कम नहीं आंका जा सकता। बल्लेबाजों में यदि ईशान किशन को एक और मौका मिलता है तो वह इसका पूरा फायदा उठाना चाहेंगे। जिम्बाब्वे ने पहला मैच 10 विकेट से गंवाने के बाद दूसरे मैच में हार का अंतर को कम किया लेकिन से बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए उन्हें अपना सब कुछ झोंक देना होगा।

भारत के सामने उनकी टीम भले ही कमजोर नजर आती है लेकिन पिछले कुछ समय से जिम्बाब्वे के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे सकिंदर रजा और सीन विलियम्स को ऊपरी क्रम में भेज कर वह कुछ चुनौती पेश कर सकता है।

हमारी बल्लेबाजी में गहराई है और हम नर्वस नहीं थे : राहुल

छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का शीषर्क्रम भले ही लड़खड़ा गया हो लेकिन कप्तान के एल राहुल ने कहा कि उनकी टीम नर्वस नहीं थी। भारत ने दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराकर सीरीज जीत ली। जीत के लिए 162 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत ने चार विकेट 97 रन पर गंवा दिए थे लेकिन संजू सैमसन ने 39 गेंद में 43 रन बनाकर टीम को 24.2 ओवर बाकी रहते जीत दिलाई।

राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘हमारी बल्लेबाजी में गहराई है और मध्यक्रम के बल्लेबाजों को मौका मिलना अच्छा रहा। हम नर्वस नहीं थे।’ उन्होंने कहा, ‘उनके पास अच्छे गेंदबाज है और बांग्लादेश में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी। वे लंबे और मजबूत कद काठी के हैं। बतौर बल्लेबाज हमारे लिए चुनौती अच्छी थी लेकिन हमारी बल्लेबाजी में गहराई है तो चिंता की बात नहीं थी।’  राहुल पारी की शुरुआत करने शिखर धवन के साथ उतरे लेकिन एक रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाजी क्रम में बदलाव काम नहीं आया। मैं कुछ रन बनाना चाहता था लेकिन बना नहीं सका। उम्मीद है कि अगले मैच में रन बनेंगे।’

 

भाषा
हरारे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment