जडेजा का शतक, बुमराह ने इंग्लैंड को झकझोरा

Last Updated 03 Jul 2022 12:43:44 AM IST

भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाकर और मेजबान इंग्लैंड के पांच विकेट वर्षा प्रभावित दूसरे दिन शनिवार को 84 रन पर पांच विकेट झटक कर पांचवें टेस्ट मैच पर अपना शिंकजा कस दिया है।


शतक पूरा करने पर खुश रविंद्र जडेजा।

बारिश के कारण दूसरे सत्र में खेल रुक गया और चायकाल ले लिया गया। खेल रुकने के समय इंग्लैंड ने अपने तीन विकेट 60 रन पर गंवा दिए थे। चाय के बाद बारिश रुकने पर जब खेल शुरू हुआ तो  मोहम्मद सिराज ने जो रूट और मोहम्मद शमी ने जैक लीच के विकेट लेकर इंग्लैंड को गहरे संकट में डाल दिया है।  बुमराह ने पिछले दिन के शतक के बाद अब तक इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को आउट किया है।
इससे पहले ऋषभ पंत (146) के तूफानी शतक के बाद रविंद्र  जडेजा (104) ने भी शतक लगाकर भारत को 416 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने  ने एलेक्स लीज (6), जैक क्रॉली (9) और ऑली पोप (10) को आउट किया।
भारत की पारी में बुमराह ने भी तेजी से नाबाद 31 रन बनाये। एंडरसन ने 60 रन देकर पांच और मैट पोट्स ने 105 रन पर दो विकेट लिये।

स्कोर बोर्ड
भारत (पहली पारी) :
शुभमन गिल का क्रॉली बो एंडरसन     17
चेतेश्वर पुजारा का क्रॉली बो एंडरसन     13
हनुमा विहारी पगबाधा बो पोट्स     20
विराट कोहली बो पोट्स     11
ऋषभ पंत का क्रॉली बो रूट      146
श्रेयस अय्यर का बिलिंग्स बो एंडरसन     15
रविंद्र जडेजा बो एंडरसन     104
शादरुल ठाकुर का बिलिंग्स बो स्टोक्स     01
मोहम्मद शमी का जैक लीच बो ब्राड     16
जसप्रीत बुमराह नाबाद     31
मोहम्मद सिराज का ब्राड बो एंडरसन     02
अतिरिक्त :     40
कुल : (84.5 ओवर में सभी आउट) :     416
विकेट पतन : 1/27, 2/46, 3/64, 4/71, 5/98, 6/320, 7/323, 8/37, 9/375, 10/416
गेंदबाजी : जेम्स एंडरसन 21.5-4-60-5, स्टुअर्ट ब्रॉड 18-3-89-1, मैट  पोट्स  20-1-105-2, जैक लीच 9-0-71-0, बेन स्टोक्स 13-0-47-1, जो रूट 3-0-23-1
इंग्लैंड (पहली पारी) :
एलेक्स लीग बो बुमराह     06
जैक क्राउली का शुभमन बो बुमराह    09
ओली पोप का श्रेयस बो बुमराह    10
जो रूट का पंत बो सिराज    31
जॉनी बेयरस्टो नाबाद    12
जैक लीच का पंत बो शमी    00
बेन स्टोक्स नाबाद    00
अतिरिक्त :     12
कुल : (27 ओवर में पांच विकेट पर)          84
विकेट पतन : 1/16, 2/27 3/44, 4/78, 5/83
गेंदबाजी : जसप्रीत बुमराह 11-1-35-3, मोहम्मद शमी 13-3-33-0, मोहम्मद सिराज 3-2-5-1

वार्ता
बर्मिघम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment