इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में भारत 416/10, जडेजा ने ठोका शतक

Last Updated 02 Jul 2022 10:26:44 PM IST

रवींद्र जडेजा ने पांचवें टेस्ट में शानदार शतक जमाया, जबकि कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 16 गेंदों में नाबाद 31 रनों की पारी खेली, जिससे भारत दूसरे दिन 84.5 ओवरों में 416 पर ऑल आउट हो गया।


इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में भारत 416/10, जडेजा ने ठोका शतक

इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में पुनर्निर्धारित पांचवां टेस्ट शुक्रवार को शुरू किया गया था। मैच के पहले दिन भारतीय टीम पांच विकेट के नुकसान पर 98 रन पर थी। उसके बाद बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पहले दिन शानदार पारी खेलते हुए 146 रन बनाए। साथ ही रविंद्र जडेजा के साथ 222 रन की दोहरी शतकीय पारी खेली। लेकिन, दूसरे दिन की शुरुआत में भारतीय टीम सात विकेट के नुकसान पर 338 रन पर थी।

रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने पारी की शुरुआत की। जडेडा 83 रन पर थे। उन्होंने गेंदबाज मैटी पोट्स के ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 183 गेंदों पर यह कारनामा कर दिखाया। यहां तक भारतीय टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 371 रन बना लिए थे, जहां शमी 27 गेंदों पर 16 रन बनाकर खेल रहे थे। हालांकि, शमी गेंदबाज ब्रॉड के ओवर में जैक लीच का विकेट लिया। उनके बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह क्रीज पर आए और जडेजा के साथ पारी को आगे बढ़ाया।



लेकिन जडेजा को गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आउट किया। जडेजा ने 194 गेंदों पर 104 रन बनाए, जहां उन्होंने 13 चौके लगाए। उनके बाद मोहम्मद सिराज ने पारी की शुरुआत की, जहां उन्होंने 2 रन बनाए और एंडरसन ने उन्हें ब्रॉड के हाथो कैच कराया। इस दौरान बुमराह ने 16 गेंदों पर दो चौके और चार छक्के की मदद से 31 रन बनाए। बल्लेबाजों की शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 84.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 416 रन बनाए।

गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पांच विकेट, मैटी पॉट्स ने 2, ब्रॉड, स्टोक्स और रूट ने 1-1 विकेट झटका।

आईएएनएस
बर्मिंघम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment