IPL : रोमांचक जीत से लखनऊ प्लेऑफ में

Last Updated 19 May 2022 02:31:19 AM IST

क्विंटन डिकॉक की बेजोड़ शतकीय पारी तथा कप्तान केएल राहुल के साथ उनकी पहले विकेट के लिए बड़ी साझेदारी की मदद से लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में बुधवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को रोमांचक संघर्ष में केवल दो रन से हराकर प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया।


क्विंटन डिकॉक की बेजोड़ शतकीय पारी

इस हार के साथ ही कोलकाता की टीम अब लीग से बाहर हो गयी है। पहले खेलते हुए लखनऊ ने बिना किसी नुकसान के 210 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में कोलकाता ने भी अपना स्कोर 20 ओवर में आठ विकेट पर 208 रन   पहुंचा दिया।

जवाबी पारी में कोलकाता ने आरंभ से ही अपना रन रेट लखनऊ के मुकाबले तेज रखा। शुरुआत में दोनों ओपनर सस्ते में आउट हुए लेकिन इसके बाद नीतीश राणा (42), कप्तान श्रेयस अय्यर (50) और सैम बिलिंग्स (36) ने टीम को बेहतर स्थिति में ला दिया।

छठा विकेट 150 रन पर गिरने के बाद लगा कि लखनऊ आसानी से मैच जीत लेगा, तभी पासा पलटा रिंकु सिंह और सुनील नारायण ने। दोनों ने तेजी से स्कोर जीत के नजदीप पहुंचा दिया। स्थिति यह थी कि कोलकाता को जीत के लिए अंतिम दो गेंदों पर तीन रन बनाने थे। लेकिन फिर रिंकु सिंह का कठिन कैच लुईस ने पकड़ लिया।

रिंकु ने केवल 15 गेंदों पर चार छक्के की मदद से 40 रन की पारी खेली। इसके अलावा सुनील नारायण ने भी सात गेंदों पर तीन छक्के की मदद से नाबाद 21 रन बनाये। अंतिम गेंद पर उमेश बोल्ड हो गये और कोलकाता का सफर समाप्त हो गया। लखनऊ की ओर से मोहसिन खान ने लाजवाब गेंदबाजी की और तीन विकेट लिये। इसी तरह मारकस स्टोइनिश ने भी तीन सफलताएं प्राप्त कीं।

इससे पहले क्विंटन डिकॉक ने तीन बार जीवनदान मिलने के बाद 70 गेंदों पर नाबाद 140 रन बनाये जो उनके टी-20 करियर का सर्वोच्च स्कोर है।

इस दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज ने 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये तथा छक्के जड़ने के अपने कौशल का बेजोड़ नमूना पेश करके 10 छक्के और इतने ही चौके लगाये। राहुल ने 51 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन की पारी खेली।

आईपीएल में यह पहला अवसर है जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली किसी टीम ने पूरे 20 ओवर में कोई विकेट नहीं गंवाया। डिकॉक और राहुल ने आईपीएल में पहले विकेट के लिये सबसे बड़ी और कुल तीसरी सर्वोच्च साझेदारी की। राहुल और डिकॉक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरी लखनऊ की टीम को बहुत अच्छी शुरुआत दिलायी। इन दोनों ने पावरप्ले में 44 रन जोड़े।

स्कोर बोर्ड (मैन ऑफ द मैच : डिकॉक)

लखनऊ सुपरजाइंट्स :
क्विंटन डि कॉक नाबाद    140
लोकेश राहुल नाबाद      68
अतिरिक्त :      02
कुल (20 ओवर में बिना क्षति)      210
गेंदबाजी : उमेश यादव 4-0-34-0, टिम साउदी 4-0-57-0, सुनील नारायण 4-0-27-0, वरुण चक्रवर्ती 4-0-38-0, आन्द्रे रसेल 3-0-45-0, नीतीश राणा 1-0-9-0
कोलकाता नाइटराइडर्स :
वेंकटेश अय्यर का डि कॉक बो मोहसिन    00
अभिजीत तोमर का लोकेश बो मोहसिन    04
नीतीश राणा का स्टोइनिश बो गौतम    42
श्रेयस अय्यर  का दीपक बो स्टोइनिश    50
सैम बिलिंग्स स्ट डिकॉक बो बिश्नोई    36
आन्द्रे रसेल का दीपक बो मोहसिन    05
रिंकु सिंह का लुईस बो स्टोइनिश    40
सुनील नारायण नाबाद    21
उमेश यादव बो स्टोइनिश    00
अतिरिक्त :     10
कुल (20 ओवर में आठ विकेट पर)      208
विकेट पतन : 1/1, 2/9, 3/65, 4/131, 5/142, 6/150, 7/208, 8/208
गेंदबाजी : मोहसिन खान 4-0-20-3, जैसन होल्डर 4-0-45-0, आवेश खान 4-0-60-0, कृष्णप्पा गौतम 2-0-23-1, रवि बिश्नोई 4-0-34-1,मारकस स्टोइनिश 2-0-23-3

भाषा
नवी मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment