INDvsSL: भारत ने 574 रन पर पारी घोषित की, रविंद्र जडेजा ने जड़ा शतक

Last Updated 05 Mar 2022 03:17:39 PM IST

आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने 129.2 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 574 रनों पर पारी घोषित कर दी।


INDvsSL: जडेजा का शतक, भारत के सात विकेट पर 468 रन

रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन शतकीय पारी खेलकर फिर साबित किया कि वह अभी देश के शीर्ष आलराउंडर है जबकि उनके स्पिन जोड़ीदार रविचंद्रन अश्विन ने अर्धशतक जमाया जिससे भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे शनिवार को यहां लंच तक अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 468 रन बनाये।

जडेजा (166 गेंदों पर नाबाद 102) ने 10 चौकों की मदद से अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा किया जबकि अश्विन (82 गेंदों पर 61 रन) ने उपमहाद्वीप की पिचों पर बल्लेबाजी में अपना अच्छा रिकार्ड बरकरार रखते हुए 12वां अर्धशतक जमाया।

जडेजा के लिये यह शतक काफी मायने रखता है क्योंकि घुटने की चोट के कारण वह इस सत्र में चार टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाये थे।

जडेजा और अश्विन ने सातवें विकेट के लिये 130 रन जोड़े जिससे श्रीलंका की वापसी की संभावनाओं को भी करारा झटका लगा। इन दोनों के शानदार प्रयास से भारत ने पहले सत्र में 27 ओवरों में 111 रन जोड़े।

श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने रक्षात्मक क्षेत्ररक्षण लगाया जिससे पता लगता है कि उनकी टीम किस तरह से दबाव में है। इसका असर यह हुआ कि जडेजा और अश्विन ने आसानी से एक दो रन बटोरे और बीच बीच में चौके भी लगाये।

वहीं, श्रीलंका की ओर से गेंदबाज सुरंगा लकमल ने दो विकेट झटके। दूसरे दिन की शुरूआत करते हुए, जडेजा (45) और अश्विन (10) क्रीज पर मौजूद थे। इस दौरान सातवें विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 138 गेंदों में 100 रन की साझेदारी हुई। अश्विन ने अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 82 गेंदों में आठ चौके के साथ 61 रन की पारी खेली और गेंदबाज लकमल के ओवर में आउट हो गए।


संक्षिप्त स्कोर :

भारत : 129.2 ओवर में 574/8 (रवींद्र जडेजा नाबाद 175, ऋषभ पंत 96; सुरंगा लकमल 2/90, विश्वा फर्नाडो 2/135)।

आईएएनएस/भाषा
मोहाली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment