INDvsSL: मौन रखकर शेन वॉर्न और रॉड मार्श को दी श्रद्धांजलि, काली पट्टी बांधकर उतरे दोनों टीम के खिलाड़ी
भारत और श्रीलंका के क्रिकेटरों ने शनिवार को यहां पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन आस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न और रॉडनी मार्श की स्मृति में काली पट्टी बांधी और खेल शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा। इन दोनों क्रिकेटरों का शुक्रवार को कुछ घंटों के अंतराल में निधन हो गया था।
![]() मौन रखकर शेन वॉर्न और रॉड मार्श को दी श्रद्धांजलि |
क्रिकेट जगत तब स्तब्ध रह गया जब मार्श के निधन के कुछ घंटों बाद इस खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक वार्न को थाईलैंड के कोह समुई द्वीप में अपने मकान में मृत पाया गया। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बयान में कहा, ‘‘रॉडनी मार्श और शेन वार्न के लिये पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा गया।
इन दोनों खिलाड़ियों का कल निधन हो गया था। भारतीय टीम ने आज काली पट्टी बांध रखी है। ’’
शुक्रवार को थाईलैंड के कोह समुई द्वीप के एक विला में रहने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से वार्न की मौत हो गई। एक और ऑस्ट्रेलियाई महान विकेटकीपर-बल्लेबाज रॉडनी मार्श के निधन के कुछ घंटों बाद वॉर्न के आकस्मिक निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट के दूसरे दिन खेल शुरू होने से पहले शर्मा ने कहा, "शेन वार्न के निधन की खबर सुनकर मैं पूरी तरह से टूट गया। यह हमारी क्रिकेट की दुनिया में एक बहुत बड़ी क्षति है। हम सभी क्रिकेट की दुनिया में उनके योगदान को समझते हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से क्रिकेटरों की एक नई पीढ़ी को प्रेरित किया है।"
उन्होंने आगे कहा, "यह क्रिकेट जगत को एक बहुत बड़ा नुकसान है। जैसे ही हमें सुनने को मिला, यह सुनकर बेहद दुख हुआ। मैं उनके परिवार, उनके तीन बच्चों, दोस्तों और प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं।"
वहीं, कोहली ने वार्न को एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए कहा, जिसे अब तक का सबसे महान लेग स्पिनरों में से एक माना जाता है वह हमें कल रात छोड़कर चला गया। शेन वॉर्न के निधन से क्रिकेट जगत में शोक व्याप्त है।
भारत और श्रीलंका दोनों के खिलाड़ियों ने एक मिनट का मौन रखा और दूसरे दिन की शुरूआत से पहले खिलाड़ियों को मार्श और वॉर्न की याद में काली पट्टी बांधते हुए भी देखा गया।
| Tweet![]() |