Spacer
समय यूपी/उत्तराखंड एमपी/छत्तीसगढ़ बिहार/झारखंड राजस्थान आलमी समय

29 Jul 2021 02:17:43 PM IST
Last Updated : 29 Jul 2021 02:23:59 PM IST

कोलंबो टी20 : श्रीलंका ने भारत को हराकर 1-1 से बराबर की सीरीज

 
श्रीलंका ने भारत को हराकर 1-1 से बराबर की सीरीज

श्रीलंका ने यहां आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है।

भारत और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला बुधवार को खेला जाना था, लेकिन मैच के दिन ही ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से इस मैच को एक दिन के लिए स्थगित किया गया। भारत ने इस मैच में देवदत्त पडीकल, रुतुराज गायकवाड़, नीतीश राणा और चेतन सकारिया को मौका दिया जिन्होंने इस मैच से अंतरराष्ट्रीय टी20 में डेब्यू किया है।

भारत ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 132 रन बनाए। भारत की तरफ से कप्तान शिखर धवन ने 42 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 40 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 19.4 ओवर में छह विकेट पर 133 रन बनाकर मैच जीत लिया।



श्रीलंका की ओर से धनंजय डी सिल्वा ने 34 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक नाबाद 40 रन और चमीका करुणारत्ने ने छह गेंदों पर एक छक्के के सहारे नाबाद 12 रनों का योगदान दिया।

भारत की तरफ से चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए जबकि राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार और चेतन को एक-एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने अविष्का फर्नाडो (11) का विकेट जल्द ही गंवा दिया। इसके कुछ देर बाद सदीरा समरविक्रमा (8) भी आउट हो गए। फिर कप्तान दासुन शनाका (3) को कुलदीप ने अपना शिकार बनाया।

मिनोद भानुका ने कुछ देर टिक कर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह बहुत देर तक संघर्ष नहीं कर सके और 31 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 36 रन बनाकर चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। इसके कुछ देर बाद वनिंदु हसारंगा (15) भी पवेलियन लौट गए।

इसके बाद चेतन ने रमेश मेंडिस (2) को आउट किया जो उनके अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर का पहला विकेट साबित हुआ।

इससे पहले, भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की और धवन तथा गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। रुतुराज (21) हालांकि आउट हो गए और यह साझेदारी टूट गई। इसके बाद धवन और पडीकल ने पारी आगे बढ़ाई लेकिन धवन अपना विकेट गंवा बैठे और अर्धशतक बनाने से चूक गए।

इसके कुछ देर बाद पडीकल (29) भी तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी कमाल नहीं दिखा सके और 13 गेंदों पर सात रन बनाकर पवेलियन लौटे। फिर नीतीश (9) भी अपना विकेट गंवा बैठे।

भारत की पारी में भुवनेश्वर कुमार 13 और नवदीप सैनी एक रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की तरफ से अकीला धनंजय ने दो विकेट लिए, जबकि हसारंगा, शनाका और दुशमंता चमीरा को एक-एक विकेट मिला।


आईएएनएस
कोलंबो
 

ताज़ा ख़बरें


लगातार अपडेट पाने के लिए हमारा पेज ज्वाइन करें
एवं ट्विटर पर फॉलो करें |
 


फ़ोटो गैलरी
ओडिशा रेल हादसे की दर्दनाक तस्वीरें

ओडिशा रेल हादसे की दर्दनाक तस्वीरें

शरमा गईं परिणीति

शरमा गईं परिणीति

CSK IPL का बना बादशाह

CSK IPL का बना बादशाह

तस्वीरों में देखिए नए संसद भवन का लोकार्पण

तस्वीरों में देखिए नए संसद भवन का लोकार्पण

ऑस्ट्रेलिया में मोदी का रॉकस्टार स्वागत

ऑस्ट्रेलिया में मोदी का रॉकस्टार स्वागत

आदिपुरुष के गाने के धमाकेदार एंट्री

आदिपुरुष के गाने के धमाकेदार एंट्री

राघव-परिणीति की सगाई

राघव-परिणीति की सगाई

इलियाना डिक्रूज का ब्लैक ड्रेस में जलवा

इलियाना डिक्रूज का ब्लैक ड्रेस में जलवा

फिल्म

फिल्म 'छत्रपति' का ट्रेलर रिलीज

IPL मैच के दौरान  हुई कोहली गंभीर में बहस

IPL मैच के दौरान हुई कोहली गंभीर में बहस

व्हाइट गाउन में आलिया भट्ट का जलवा

व्हाइट गाउन में आलिया भट्ट का जलवा

नाटू नाटू और द एलिफेंट व्हिस्पर्स को ऑस्कर अवार्ड्स

नाटू नाटू और द एलिफेंट व्हिस्पर्स को ऑस्कर अवार्ड्स

तुर्की-सीरिया में विनाशकारी भूकंप

तुर्की-सीरिया में विनाशकारी भूकंप

जोशीमठ में भूधंसाव

जोशीमठ में भूधंसाव

कोहरे का कर्फ्यू, ठंड से कंपकपी

कोहरे का कर्फ्यू, ठंड से कंपकपी

फीफा विश्व चैम्पियन बना अर्जेंटीना

फीफा विश्व चैम्पियन बना अर्जेंटीना

बेशर्म रंग पर तहलका

बेशर्म रंग पर तहलका

108 ऐतिहासिक मंदिरों और तालाबों वाला अनूठा गांव मलूटी

108 ऐतिहासिक मंदिरों और तालाबों वाला अनूठा गांव मलूटी

एक साल में टी20 में हजारी बने सूर्यकुमार यादव

एक साल में टी20 में हजारी बने सूर्यकुमार यादव

पीएम मोदी ने किया श्री महाकाल लोक का लोकार्पण

पीएम मोदी ने किया श्री महाकाल लोक का लोकार्पण

नम आंखों से दी मुलायम सिंह यादव को अंतिम विदाई

नम आंखों से दी मुलायम सिंह यादव को अंतिम विदाई

धरती पुत्र नेता जी मुलायम सिंह यादव के यादगार पल

धरती पुत्र नेता जी मुलायम सिंह यादव के यादगार पल

भारत जोड़ो यात्रा में सोनिया भी शामिल

भारत जोड़ो यात्रा में सोनिया भी शामिल

आमने-सामने हुए मोदी और सोनिया

आमने-सामने हुए मोदी और सोनिया

जब चीते हुए आजाद, देखें...

जब चीते हुए आजाद, देखें...

पलक ने गुलाबी साड़ी में दिया फोटोशूट

पलक ने गुलाबी साड़ी में दिया फोटोशूट

शेख हसीना की ऐतिहासिक भारत यात्रा

शेख हसीना की ऐतिहासिक भारत यात्रा

साबरमती नदी पर भव्य पैदल पथ अटल ब्रिज

साबरमती नदी पर भव्य पैदल पथ अटल ब्रिज

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी के लिए बनते दीये

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी के लिए बनते दीये

'हर घर तिरंगा' बाइक रैली

पाताल भुवनेश्वर गुफा के दर्शन

पाताल भुवनेश्वर गुफा के दर्शन

श्रीलंका में हालात हुए बेकाबू

श्रीलंका में हालात हुए बेकाबू


 

172.31.21.212