कोलंबो वनडे : श्रीलंका ने भारत को दिया 263 रन का लक्ष्य

Last Updated 18 Jul 2021 07:07:59 PM IST

श्रीलंका ने भारत के खिलाफ पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां नौ विकेट पर 262 रन बनाए।


श्रीलंका ने भारत को दिया 263 रन का लक्ष्य

श्रीलंका की ओर से चमिका करूणारत्ने ने नाबाद 43 जबकि कप्तान दासुन शनाका ने 39 और चरथ असालांका ने 38 रन बनाए।
भारत की तरफ से दीपक चाहर, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट चटकाए।
इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम ने यहां के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारत के साथ रविवावार को खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
इस सीरीज के लिए श्रीलंका के कप्तान बने दासुन शनाका ने टॉस के बाद कहा कि इस स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का बेहतर इतिहास रहा है इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया।
इस मैच में श्रीलंका के लिए भानुका राजपक्षा डेब्यू कर रहे हैं जबकि भारत के लिए ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव का डेब्यू है। स्पिनरों के तौर पर भारत के कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल एक साथ खेल रहे हैं।

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार है :
भारत: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका (डब्ल्यू), भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (सी), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, दुशमंथा चमीरा, लक्ष्मण संदाकन।
 

भाषा
कोलंबो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment