राजस्थान के गेंदबाज सकारिया के पिता का कोरोना से निधन

Last Updated 09 May 2021 07:41:48 PM IST

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज चेतन सकारिया के पिता का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया है।


राजस्थान के गेंदबाज सकारिया के पिता का कोरोना से निधन

राजस्थान ने रविवार को ट्विटर के जरिए इस खबर की पुष्टि की है।

फ्रेंचाइजी ने ट्वीट कर कहा, "इस बात की पुष्टि करते हुए हमें काफी दुख रहा है कि कांजीभाई सकारिया कोरोना से जंग हार गए हैं। हम सकारिया के संपर्क में है और उनकी तथा उनके परिवार की इस कठिन समय में हर संभव मदद करेंगे।"

इस साल में यह दूसरी बार है जब गुजरात के भावनगर से आने वाले 23 वर्षीय गेंदबाज ने करीबी रिश्तेदार को खोया है।

इससे पहले, जनवरी में उनके भाई ने आत्महत्या की थी। सकारिया को राजस्थान ने इस साल फरवरी में 1.2 करोड़ रूपये में खरीदा था।

सकारिया आईपीएल के पिछले सीजन में रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर के साथ थे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment