आईपीएल-14 : दिल्ली ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला
Last Updated 29 Apr 2021 07:33:50 PM IST
दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जारी आईपीएल के 14वें सीजन के 25वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
![]() आईपीएल-14 : दिल्ली ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला |
दोनों टीमों का यह सातवां मुकाबला है। दिल्ली ने अब तक खेले गए छह मैचों में से चार जीते हैं और दो हारे हैं। वह 8 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है।
दूसरी ओर, दो बार की चैम्पियन कोलकाता ने दो मैच जीते हैं जबकि चार मैच गंवाए हैं। कोलकाता के खाते में चार अंक हैं और वह आठ टीमों की तालिका में पांचवें स्थान पर है।
| Tweet![]() |