ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने लगातार 22 वनडे जीतने का रिकॉर्ड बनाया

Last Updated 04 Apr 2021 08:30:21 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे में छह विकेट से मात देने के साथ ही वनडे में लगातार 22 मैच जीत कर वनडे प्रारूप में सर्वाधिक लगातार जीत का रिकॉर्ड बना लिया।


ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने लगातार 22 वनडे जीतने का रिकॉर्ड बनाया

ऑस्ट्रेलिया ने यहां बे ओवल मैदान पर खेले गए पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया की वनडे में यह लगातार 22वीं जीत है जो किसी भी महिला और पुरुष टीम की वनडे में सर्वाधिक लगातार जीत है।

इसके साथ ही महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के 2003 में लगातार 21 वनडे मैच जीतने के 18 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने 1997 से 1999 के बीच लगातार 17 वनडे मैच तथा 1999 से 2000 के बीच लगातार 16 मुकाबले जीते थे।

ऑस्ट्रेलियाई महिला और पुरुष टीमों के अलावा भारतीय महिला टीम ने 2016 से 2017 के बीच लगातार 16 वनडे मैच जीते थे और वह सर्वाधिक बार लगातार वनडे मैच जीतने के मामले में चौथे स्थान पर है।



ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को अक्टूबर 2017 में आखिरी बार वनडे में हार मिली थी और इसके बाद उसने लगातार 22 मैचों में जीत हासिल की।

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत में एलिसा हेली (65), एलिस पेरी (नाबाद 56) और एश्ले गार्डनर (नाबाद 53) की पारियों के अलावा मेगन शूट (4/32) की बेहतरीन गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई।

आईएएनएस
माउंट माउंगानुई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment