कपिल देव विजडन ऑलटाइम वनडे एकादश में एकमात्र भारतीय, टीम का कप्तान भी बने

Last Updated 22 Dec 2020 03:52:12 AM IST

क्रिकेट के बाइबल कहे जाने वाले विजडन ने आईसीसी की ऑलटाइम सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग के आधार पर सर्वश्रेष्ठ वनडे एकादश चुनी है जिसमें एकमात्र भारतीय खिलाड़ी के रूप में विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव को जगह मिली है।


विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव (file photo)

जिन्हें इस टीम का कप्तान भी बनाया गया है। विजडन ने आईसीसी की ऑलटाइम रैंकिंग को आधार बनाते हुए सर्वश्रेष्ठ वनडे एकादश का चयन किया है।

इस एकादश में खिलाड़ियों को ऑलटाइम सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग के आधार पर जगह दी गई है। इस रैंकिंग में वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक मैच खेलने वाले, सर्वाधिक रन बनाने वाले और सर्वाधिक शतक बनाने वाले लीजेंड बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को जगह नहीं मिली है। कपिल देव ऑलराउंडर रैंकिंग में 631 रेटिंग अंकों के साथ 22 मार्च 1985 को नंबर एक स्थान पर रहे थे। भारत ने 1983 में कपिल की कप्तानी में ऐतिहासिक लॉर्डस मैदान पर दो बार के विश्व चैंपियन शक्तिशाली वेस्ट इंडीज को हराकर पहली बार विश्व कप जीता था।

विजडन की ऑलटाइम वनडे एकादश के अन्य खिलाड़ियों में वेस्ट इंडीज के विवियन र्रिचडस, आस्ट्रेलिया के डीन जोंस, पाकिस्तान के जहीर अब्बास, आस्ट्रेलिया के ग्रैग चैपल, इंग्लैंड के डेविड गावर, दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स, दक्षिण अफ्रीका के शॉन पोलक, न्यूजीलैंड के र्रिचड हैडली, वेस्ट इंडीज के जोएल गार्नर और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन शामिल हैं। धुरंधर बल्लेबाज रिचर्डस 935 रेटिंग अंकों के साथ दो दिसम्बर 1985 को नंबर वन बने थे जबकि वनडे क्रिकेट के फिनिशर कहे जाने वाले जोंस 918 रेटिंग अंकों के साथ नौ मार्च 1991 को पांचवें स्थान पर रहे थे। एशियाई ब्रैडमैन के नाम से विख्यात अब्बास 931 अंक लेकर 20 जून 1983 को दूसरे स्थान पर थे।

शीर्ष क्रम के बल्लेबाज चैपल 921 अंकों के साथ तीन फरवरी 1981 को दूसरे, इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज गावर 919 अंकों के साथ 15 जून 1983 को चौथे और मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर डिविलियर्स 902 अंकों के साथ 24 मार्च 2015 को नौंवें स्थान पर थे और उन्हें विकेटकीपर की जगह दी गई है। पोलक 917 रेटिंग अंकों के साथ 14 फरवरी 2007 को तीसरे, हैडली 923 अंकों के साथ 18 जून 1983 को दूसरे, गार्नर 940 अंकों के साथ 17 अप्रैल 1985 को पहले और मुरलीधरन 913 अंकों के साथ नौ अप्रैल 2002 को चौथे स्थान पर रहे थे।
सचिन की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 887 रही थी जो उन्हें ऑलटाइम रैंकिंग 15वें स्थान पर रखती है। भारतीय कप्तान विराट कोहली मामूली अंतर से इस एकादश में जगह बनाने से चूक गए। विराट 911 अंकों के साथ ऑलटाइम रैंकिंग में छठे स्थान पर हैं जबकि शीर्ष पांच बल्लेबाजों को इस एकादश में जगह मिली है।

वार्ता
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment