आस्ट्रेलिया ने घर में किया पाक का लगातार पांचवीं बार क्लीन स्वीप

Last Updated 03 Dec 2019 05:58:36 AM IST

ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (69 रन पर पांच विकेट) और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (63 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को गुलाबी गेंद से खेले गए दूसरे दिन-रात्रि क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन ही सोमवार को पारी और 48 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया।


एडिलेड : विकेट लेने पर नाथन लियोन को बधाई देते आस्ट्रेलिया के साथी खिलाड़ी।

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी तीन विकेट पर 589 रन बनाकर घोषित कर दी थी जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 302 रन और दूसरी पारी में 239 रन पर ढेर हो गयी। ऑस्ट्रेलिया को इस जीत से 60 अंक मिले और उसके आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में अब 176 अंक हो गए हैं जबकि पाकिस्तान का अभी खाता नहीं खुला है। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट चैंपियनशिप में भारत (360) के बाद दूसरे स्थान पर है।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में रिकॉर्डतोड़ नाबाद 335 रन बनाने वाले ओपनर डेविड वार्नर को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। वार्नर को इसके साथ ही प्लेयर ऑफ द सीरीज का भी पुरस्कार मिला। ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह 1999 से अब तक अपने घर में पाकिस्तान से लगातार पांच सीरीज क्लीन स्वीप की है। पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में अपने पिछले 14 टेस्ट हार चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने 1999 में पाकिस्तान को घरेलू सीरीज में 3-0 से, 2004 में 3-0 से, 2009 में 3-0 से, 2016 में 3-0 से और 2019 में 2-0 से हराया।

पाकिस्तान ने चौथे दिन तीन विकेट पर 39 रन से आगे खेलना शुरू किया और 200 रन जोड़कर उसकी दूसरी पारी 239 रन पर सिमट गयी। ओपनर शान मसूद ने 127 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 68 रन बनाये। असद शफीक ने 112 गेंदों में पांच चौकों के सहारे 57 रन, इफ्तिखार अहमद ने 70 गेंदों में 27 रन, मोहम्मद रिजवान ने 103 गेंदों में चार चौकों की मदद से 45 रन और पहली पारी के शतकधारी यासिर शाह ने 13  रन बनाये।

मसूद और शफीक ने चौथे विकेट के लिए 103 रन जोड़े जबकि इफ्तिखार और रिजवान ने छठे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की। पाकिस्तान ने आखिरी चार विकेट मा 18 रन जोड़कर गंवाए और उसे पारी से हार का सामना करना पड़ा। नाथन लियोन ने 25 ओवर में 69 रन देकर पांच विकेट झटके। हेजलवुड ने 23 ओवर में 63 रन पर तीन विकेट लिए।
पाकिस्तान ने एडिलेड मैदान पर 47 साल बाद टेस्ट मैच पारी से गंवाया है।

उसने 1972 में एडिलेड में अपना पहला टेस्ट पारी से गंवाया था और उसके बाद लगातार तीन टेस्ट ड्रा खेले थे। पाकिस्तान 1999 से 2014 तक पाकिस्तान में लगातार 14 टेस्ट हार चुका है जो किसी टीम का ऑस्ट्रेलिया में लगातार टेस्ट हारने का सबसे बड़ा क्रम है। पाकिस्तान ने विदेशी जमीन पर अपने पिछले छह टेस्ट पारी की हार से गंवाये हैं। ऑस्ट्रेलिया की 2019 में अपने घर में पारी से यह तीसरी जीत है।

स्मिथ के क्षेत्ररक्षकों को निर्देश देने से चैपल नाराज
आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल को लगता है कि स्टीव स्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में क्षेत्ररक्षण सजाने का प्रयास करके मौजूदा कप्तान टिम पेन की भूमिका को कमतर किया। पिछले साल गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में नाम आने से पहले स्मिथ टीम के कप्तान थे लेकिन इसके बाद उन्हें प्रतिबंधित किया गया और उन्होंने कप्तानी गंवा दी। चैपल ने कहा कि स्मिथ को क्षेत्ररक्षण सजाने उतना शामिल नहीं होना चाहिए था जितना वे सोमवार को हो गए।  उन्होंने कहा, ‘उसने टिम पेन के साथ बात की, आफ साइड में क्षेत्ररक्षक की जगह बदलने के लिए उसने टिम पेन से बात करने का प्रयास किया।

वार्ता/भाषा
एडिलेड


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment