ICC रैंकिंग: 900 की रेटिंग से एक अंक दूर विराट, चहल ने टॉप 10 में बनाई जगह

Last Updated 03 Nov 2018 10:06:25 AM IST

भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल वेस्ट इंडीज के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत पहली बार टॉप 10 गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं जबकि कप्तान विराट कोहली मैन ऑफ द सीरीज के अपने शानदार प्रदर्शन से 899 की रेटिंग पर पहुंच गए हैं।


फाइल फोटो

लेफ्ट आर्म स्पिनर रविंद्र जडेजा ने भी गेंदबाजी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। भारत ने वेस्ट इंडीज से सीरीज 3-1 से जीती। विराट सीरीज में तीन शतकों की मदद से 453 रन बनाकर मैन ऑफ द सीरीज बने। इस प्रदर्शन से उन्हें 15 रेटिंग अंकों का फायदा हुआ और वह 899 की रेटिंग पर पहुंच गए। विराट की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 911 की रही है जो उन्होंने इस साल जुलाई में इंग्लैंड में हासिल की थी। विराट का बल्लेबाजी में शीर्ष स्थान बना हुआ हैं।

भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा का भी दूसरा स्थान बना हुआ है। रोहित ने सीरीज में दो शतक और एक अर्धशतक बनाया। रोहित को इस प्रदर्शन से 29 अंकों का फायदा हुआ और अब वह 871 की अपनी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंच गए हैं। लेग स्पिनर चहल तीन स्थान के सुधार के साथ आठवें स्थान पर पहुंचे हैं। चहल ने पहली बार शीर्ष 10 गेंदबाजों में जगह बनायी है।

वनडे में एक साल के अंतराल के बाद शानदार वापसी करने वाले जडेजा ने 16 स्थान की छलांग लगाई है और अब वह 25 वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जडेजा ने आखिरी वनडे में चार विकेट झटके और ‘मैन ऑफ द मैच’ बने। जडेजा ने चार मैचों में सात विकेट लिए।

चहल अब गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के आदिल राशिद के बराबर संयुक्त आठवें स्थान पर हैं। राशिद ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। आखिरी तीन वनडे के लिए भारतीय एकादश में लौटे जसप्रीत बुमराह ने 841 की अपनी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग के साथ गेंदबाजों में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। वह शॉन पोलाक के 2008 में 894 अंक के बाद वनडे गेंदबाजी में सबसे ज्यादा हैं। भारतीय चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव 723 की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

इस बीच भारतीय ओपनर शिखर धवन को चार स्थान का नुक्सान उठाना पड़ा है और अब वह नौंवें स्थान पर खिसक गए हैं। शिखर का सीरीज में सर्वाधिक स्कोर ही 38 रन रहा। अंबाति रायुडू ने चौथे वनडे में अपने शतक की बदौलत 24 स्थान की लंबी छलांग लगाई है और वह अपने कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ 553 की रेटिंग पर पहुंचे हैं।

विराट और रोहित के बाद तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के जो रूट हैं जिनके 807 रेटिंग अंक हैं। सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले वेस्ट इंडीज के शाई होप और शिमरोन हेटमायर ने अपनी रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार किया है। होप 22 स्थान की छलांग के साथ 25वें और हेटमायर 31 स्थान की छलांग के साथ 26वें नंबर पर पहुंचे गए हैं।

 

वार्ता
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment