अभ्यास मैच के पहले दिन कुलदीप और राहुल चमके

Last Updated 21 Jul 2017 06:54:48 PM IST

भारतीय स्पिनरों कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से भारत ने दो दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन आज श्रीलंका बोर्ड अध्यक्ष एकादश को सस्ते में समेट दिया जबकि सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने चोट से वापसी करते हुए शानदार बल्लेबाजी की.


कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा (फाइल फोटो)

मेजबान टीम एक विकेट पर 139 रन बनाकर खेल रही थी लेकिन पूरी टीम 187 रन पर आउट हो गई. धनुष्का गुणतिलका ने 74 और लाहिरू तिरिमन्ने ने 59 रन बनाये.

तिरिमन्ने के 38वें ओवर में आउट होने के बाद मैच का नक्शा बदल गया और अगले नौ बल्लेबाज सिर्फ 48 रन जोड़ सके. पूरी पारी 55.5 ओवर में सिमट गई.

भारतीय टीम के सभी आठ गेंदबाजों को मौका मिला जिनमें कुलदीप ने 6.5 ओवर में 14 रन में चार विकेट लिये जबकि जडेजा ने नौ ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट लिये.

भारत को 30 ओवर बल्लेबाजी का मौका मिला जिसमें उसने तीन विकेट खोकर 135 रन बनाये. सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद खाता नहीं खोल सके जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 12 रन बनाये. तीन महीने बाद वापसी करने वाले राहुल ने 58 गेंद में 54 रन जोड़े जिसमें सात चौके शामिल थे.

विराट कोहली ने 46 गेंद में 34 रन बनाये और अजिंक्य रहाणे 30 गेंद में 30 रन जोड़े.

मुकुंद इस मौके का फायदा नहीं उठा सके. पुजारा और मुकुंद दोनों को विश्वा फर्नांडो ने आउट किया.



गेंदबाजी में भारत के लिये आज का दिन बहुत अच्छा रहा. मोहम्मद शमी ने पांच ओवरों में दो विकेट लिये. ईशांत शर्मा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और हादर्कि पांड्या को विकेट नहीं मिले लेकिन उन्होंने किफायती गेंदबाजी की.

भारत के शीर्ष स्पिनर आर अश्विन को दस ओवरों में विकेट नहीं मिले लेकिन कुलदीप और जडेजा ने बल्लेबाजों को परेशान किया.

आस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से कुलदीप का प्रदर्शन प्रभावी रहा है. कल भारत का फोकस मध्यक्रम की बल्लेबाजी पर होगा.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment