टी-20 मुकाबला : लेविस के तूफानी शतक से विंडीज ने भारत को नौ विकेट से पीटा
ओपनर एविन लुइस (नाबाद 125) के करियर की सर्वश्रेष्ठ शतकीय तूफानी पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने एकमा ट्वंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को नौ विकेट से पीट दिया.
![]() फाइल फोटो |
इविन लेविस के धुआंधार शतक की बदौलत वेस्ट इंडीज ने एक मात्र टी-20 मैच में भारत को नौ विकेट से हरा दिया. लेविस ने अपनी पारी में 12 गगदायी छक्के और छह चौकों की मदद में महज 62 गेंदों में 125 रन की पारी खेली. जिसकी बदौलत वेस्ट इंडीज ने 191 रन के लक्ष्य को बौना साबित करते हुए 18.3 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर दिया.
लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे क्रिस गेल ने 20 गेंदों में 18 रन बनाए जबकि मालरेन सैमुअल्स ने 29 गेंद में 36 रन का योगदान दिया. लेविस और गेल ने पहले विकेट के तूफानी शुरुआत करते हुए 8.2 ओवर में 82 रन जोड़े जबकि लेविस ने सैमुअल्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 10.1 ओवर में 112 रन की नाबाद साझेदारी कर टीम को नौ विकेट से जीत दिला दी.
इससे पहले शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ एकमात्र टी-20 मैच में रविवार को छह विकेट पर 190 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर कप्तान विराट कोहली (22 गेंदों पर 39 रन) और शिखर धवन (12 गेंदों पर 23 रन) ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलायी. इन दोनों के तीन गेंदों के अंदर पैवेलियन लौटने के बाद दिनेश कार्तिक (29 गेंदों पर 48 रन) और ऋषभ पंत (35 गेंदों पर 38 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की. वेस्ट इंडीज की तरफ से जेरोम टेलर और केसरिक विलियम्स ने दो-दो विकेट लिए. कोहली और धवन ने भारत को तूफानी शुरुआत दिलायी और पहले पांच ओवर में ही स्कोर 54 रन पर पहुंचा दिया.
| Tweet![]() |