रहाणे का शतक, भारत ने वेस्टइंडीज को 105 रनों से हराया

Last Updated 26 Jun 2017 07:03:47 AM IST

अजिंक्य रहाणे के शतक और शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली की अर्द्धशतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने वेस्टइंडीज को 105 रन से हराया.


भारीय खिलाड़ी जीत की खुशी मनाते हुए.

पोर्ट आफ स्पेन में खेले गये दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत ने वेस्टइंडीज खिलाफ टॉस हार जाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट 311 रनों का लक्ष्य दिया था. हालांकि बारिश से बाधित यह मैच 43-43 ओवर का कर दिया गया था.

इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 43 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 205 रन ही बना पाई और भारत ये मैच 105 रनों से जीत गया. दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 105 रनों से मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.



भारतीय की ओर से शिखर धवन ने (63) और अंजिक्य रहाणे (103) ने पहले विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी कर टीम को बढिय़ा शुरुआत दी. कप्तान विराट कोहली ने भी अच्छी बैटिंग करते हुए 87 रनों की पारी खेली. पांड्या सिर्फ (4) रन पर आउट हो गए. युवराज सिंह पिछले मैच की तरह फ्लॉप रहे और केवल 14 रन बना सके. पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव 13-13 रन बनाए और नाबाद रहे.

वेस्टइंडीज की ओर से होप ने सर्वा‌धिक 81 रन बनाए. भारतीय टीम की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे अधिक 3, भुवनेश्वर कुमार ने 2 और अश्‍विन ने 1 विकेट लिया.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment