IPL-10 : मुंबई का विजय अभियान थमा, पुणे से दूसरा मैच भी हारे

Last Updated 25 Apr 2017 04:11:02 AM IST

मुंबई इंडियंस अपने घरेलू मैदान पर इंडियन प्रीमियर लीग में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट से इस दसवें चरण के दूसरे मैच में तीन रन से पराजित हो गयी.


मुंबई : मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज रोहित शर्मा शॉट खेलते हुए.

कप्तान रोहित शर्मा का अर्धशतक भी मुंबई इंडियंस की जीत की लय कायम रखने के लिये काम नहीं आ सका और टीम आज यहां अपने घरेलू मैदान पर इंडियन प्रीमियर लीग में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट से इस दसवें चरण के दूसरे मैच में तीन रन से पराजित हो गयी.

मुंबई को अपने शुरूआती मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट से सात विकेट से हार मिली थी, लेकिन इसके बाद से उसने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए लगातार छह जीत दर्ज की लेकिन आज इस हार से उसकी जीत की लय टूट गयी. मुंबई आठ मैचों में छह जीत से 12 अंक लेकर अब भी तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है, वहीं पुणे सात मैचों में चार जीत से आठ अंक लेकर चौथे स्थान पर है.
मुंबई ने टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके बाद राइजिंग पुणे सुपरजाइंट ने छह विकेट गंवाकर 160 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. उसके लिये राहुल त्रिपाठी ने 31 गेंद में 45, अजिंक्य रहाणे ने 38 और अंत में मनोज तिवारी ने 22 रन की उपयोगी पारी खेली.
जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम कप्तान रोहित शर्मा की 39 गेंद में 58 रन की पारी के बावजूद 20 ओवर में आठ विकेट पर 158 रन ही बना सकी. इस तरह मुंबई की टीम सचिन तेंदुलकर को उनके 44वें जन्मदिन पर जीत का तोहफा नहीं दे सकी.
अंतिम दो ओवर में मुंबई को 24 रन की दरकार थी, टीम ने 19वें ओवर में सात रन जुटाये. अब छह गेंद में उसे जीत के लिये 17 रन चाहिए थे. जयदेव उनादकट (40 रन देकर दो विकेट) की पहली गेंद पर हार्दिक पंड्या (13) आउट हुए, दूसरी गेंद पर रोहित ने गगनदायी छक्का जड़ा, तीसरी गेंद में कोई रन नहीं, चौथी गेंद पर उनादकट ने रोहित का कैच लपककर उन्हें आउट किया, पांचवीं गेंद पर मिशेल मैकलेनगन रन आउट हुए, छठी गेंद पर हरभजन सिंह ने छक्का जड़ा.
मुंबई ने सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (17) और अपने भरोसेमंद नीतिश राणा (03) के विकेट जल्द ही गंवा दिये.

नौंवे ओवर की अंतिम गेंद पर सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल (27 गेंद में 33 रन, चार चौके) वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर बोल्ड हो गये और स्कोर तीन विकेट पर 60 रन था.
कर्ण शर्मा ने कप्तान रोहित के साथ तेजी से रन जुटाने के प्रयास में पारी का पहला छक्का इमरान ताहिर की गेंद को लांग आन में भेजकर लगाया. लेकिन अगले ओवर में बेन स्टोक्स (21 रन देकर दो विकेट) ने बोल्ड करके उनकी 11 रन की संक्षिप्त पारी समाप्त कर दी. कीरोन पोलार्ड के आउट होने के बाद रोहित ने इस सत्र में अपना पहला अर्धशतक बनाया.
इससे पहले पुणे की टीम ने छह विकेट पर 160 रन का स्कोर खड़ा किया.
कृणाल पंड्या के चोटिल होने के कारण आज कर्ण को अंतिम एकादश में शामिल किया गया जिन्होंने 39 रन देकर त्रिपाठी और रहाणे के अहम विकेट झटके. जसप्रीत बुमराह ने 29 रन देकर दो जबकि हरभजन और मिशेल जानसन को एक एक विकेट मिला.
सलामी बल्लेबाज रहाणे ने पहले ही ओवर की आखिरी गुडलेंथ गेंद को छक्के के लिये भेजकर अच्छी शुरूआत की. वह और त्रिपाठी सहजता से खेल रहे थे, इस दौरान टीम ने 6.2 ओवर में 50 रन पूरे किये.
कर्ण ने टीम को पहली सफलता रहाणे का विकेट दिलाकर हासिल की. उन्होंने अपनी ही गेंद पर कैच लपकर रहाणे की 32 गेंद की पारी का अंत किया, जिसमें पांच चौके और एक छक्का जड़ा था.
इस तरह रहाणे और त्रिपाठी के बीच 9.3 ओवर में 76 रन की साझेदारी भी टूट गयी. रहाणे के आउट होने के बाद त्रिपाठी ने हालांकि रन गति को कम नहीं होने दिया और दो गेंद बाद डीप मिडविकेट पर गगनचुंबी छक्का जड़ा.
हरभजन (20 रन देकर एक विकेट) ने कसी गेंदबाजी की, जिससे उनके तीन ओवर में महज 16 रन ही जुड़े.
त्रिपाठी इसके बाद ज्यादा देर नहीं टिक सके और कर्ण का ही शिकार बने, जिनकी गेंद पर पोलार्ड ने भागते हुए लांग आफ पर कैच लपका. त्रिपाठी ने तीन चौके और दो छक्के जमाये.
महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर उतरे, अगली ही गेंद पर हरभजन ने डीप स्क्वायर लेग पर पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ का कैच छोड़ दिया, हालांकि इस गेंदबाज ने इसकी भरपायी अगले और अपने अंतिम ओवर में स्मिथ (12 गेंद में 17 रन, दो चौके) को बोल्ड करके की और उन्होंने जोर से चिल्लाकर इस खुशी को भी जाहिर किया क्योंकि यह उनका टी20 क्रि केट में 200वां विकेट भी था.
जानसन की 17वें ओवर की पहली गेंद बेन स्टोक्स (17) के लेग स्टंप उखाड़ गयी. तिवारी ने आते ही दो गेंद पर दो चौके जड़ दिये.
लेकिन बुमराह ने अगले ओवर में धोनी को बोल्ड कर किया, जिससे पुणे का स्कोर पांच विकेट पर 138 रन हो गया.
तिवारी ने अंतिम ओवर में बुमराह की पहली दो गेंद पर चौके जमाये लेकिन वह एक गेंद बाद बोल्ड हो गये जिससे उनकी 13 गेंद में चार चौके से 22 रन की उपयोगी पारी का अंत हुआ.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment