IPL : मुंबई ने पुणे के सामने रखा 185 रनों का लक्ष्य

Last Updated 06 Apr 2017 09:59:19 PM IST

मुंबई इंडियंस ने अंतिम ओवरों में केरन पोलार्ड (27) और हार्दिक पांड्या (नाबाद 35) की तूफानी पारियों की मदद से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के दूसरे मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ गुरुवार को 185 रनों का लक्ष्य रखा है.


हार्दिक पांड्या नाबाद 35 रन की तूफानी पारी खेली.

महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में मुंबई की टीम ने 20 ओवरों में आठ विकेट गंवा कर 184 रन बनाए.

पांड्या ने अंतिम ओवर में चार छक्कों और एक चौके की मदद से कुल 30 रन बटोरे, जिसमें तीन छक्के उन्होंने पहली तीन गेंद पर ही लगाए. यह आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा अंतिम ओवर है.

एक समय मुंबई का इस स्कोर तक पहुंचने मुश्किल लग रहा था, लेकिन अंतिम ओवरों में पोलार्ड और पांड्या ने उसके लिए जरूरी रन जुटाए.

पुणे के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर ने लिए. उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरो में 28 रन ही खर्च किए. उनके अलावा रजत भाटिया ने दो विकेट लिए.

बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर मैदान पर उतरी मुंबई की पार्थिव पटेल (19) और जोस बटलर (38) ने तेज शुरुआत दी और 4.2 ओवरों में 45 रन जोड़ डाले. इमरान ने पटेल को पीछे से बोल्ड कर पुणे को पहली सफलता दिलाई.



कप्तान रोहित शर्मा (3) कुछ खास नहीं कर पाए और इमरान की गुगली में फंस कर बोल्ड हो गए. एक रन बाद इमरान ने बटलर को भी पगबाधा आउट कर मुंबई को तीसरा झटका दिया. मुबंई की टीम 62 रनों पर ही अपने तीन विकेट खो चुकी थी.

अंबाती रायडु (10) ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन रजत ने उन्हें अपनी ही गेंद पर कैच कर पवेलियन भेज दिया. क्रुणाल पांड्या (3) को रजत ने अपना दूसरा शिकार बनाया.

लेकिन अंत में केरन पोलार्ड ने 17 गेंदों में तीन छक्के और एक चौका लगाकर मुंबई के बड़े स्कोर की उम्मीदों को जिंदा रखा. दूसरे छोर पर खड़े पांड्या ने अंतिम ओवर में खुलकर बल्लेबाजी कर उसे बड़ा स्कोर प्रदान किया.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment