Blind Cricket विश्व कप: भारत फिर बना चैंपियन

Last Updated 13 Feb 2017 07:08:58 AM IST

सलामी बल्लेबाज प्रकाश जयराम्मैया और कप्तान अजय कुमार रेड्डी की शानदार बल्लेबाजी से भारत की दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने रविवार को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर दूसरी बार टी-20 दृष्टिबाधित विश्व कप का खिताब जीता.


Blind Cricket विश्व कप: भारत फिर बना चैंपियन

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बदर मुनीर के 57 रन की मदद से आठ विकेट पर 197 रन बनाए. भारत ने 17.4 ओवर में एक विकेट पर 200 रन बनाकर जीत दर्ज की. \'मैन ऑफ द मैच\' प्रकाश ने 99 रन की नाबाद पारी खेली जबकि अजय कुमार रेड्डी ने रन आउट होने से पहले 43 रन बनाए.

इससे पहले 2012 में भी इन दोनों टीमों के बीच फाइनल खेला गया था जिसमें भारत विजयी रहा था. इस जीत से भारतीय टीम ने पाकिस्तान से लीग चरण में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया. बदर मुनीर ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 570 रन बनाए और उन्हें \'मैन ऑफ द सीरीज\' चुना गया.

टूर्नामेंट में नौ में से आठ मैच जीतने वाली भारतीय टीम को प्रकाश और रेड्डी ने पहले विकेट के लिए 10.2 ओवर में 112 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलायी. रेड्डी के रन आउट होने के बाद केतन पटेल ने प्रकाश का अच्छा साथ दिया. उन्होंने रिटार्यड हर्ट होने से पहले 26 रन बनाए.

इससे पहले पाकिस्तानी पारी मुनीर के इर्द गिर्द की घूमती रही. उनके अलावा मोहम्मद जमील ने 24 और आमिर शफाक ने 20 रन बनाए. भारत की तरफ से केतन पटेल और मोहम्मद जफर इकबाल ने दो-दो तथा अजय कुमार रेड्डी और सुनील ने एक-एक विकेट लिया.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment