काक, अमला के शतकों से द.अफ्रीका ने दर्ज की जीत

Last Updated 10 Feb 2016 03:15:40 PM IST

ओपनर क्विंटन डी काक और हाशिम अमला के शतकों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में सात विकेट से पराजित कर सीरीज में अपनी उम्मीदों को कायम रखा है.


काक, अमला के शतकों से द.अफ्रीका ने दर्ज की जीत

पांच मैचों की सीरीज में पिछले दो मैच हारने के बाद मेजबान टीम ने तीसरे वनडे में 319 रन के बड़े लक्ष्य का मजबूती से पीछा किया और 22 गेंद शेष रहते 46.2 ओवर में तीन विकेट पर 319 रन बनाकर करो या मरो के मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में भी वापसी कर ली.

दक्षिण अफ्रीका की जीत में अहम भूमिका काक और अमला ने निभाई और पहले विकेट के लिये 239 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई.

काक ने 117 गेंदों में 16 चौके और चार छक्के लगाकर 135 रन बनाये जबकि अमला ने 130 गेंदों में 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 127 रन की पारी खेली. मैच को अंजाम तक पहुंचाने का काम फाफ डू प्लेसिस ने किया और 29 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद 33 रन बनाये. अपने वनडे करियर का 10वां शतक ठोकने वाले काक को मैन आफ द मैच चुना गया.

इंग्लैंड के लिये क्रिस जार्डन ने 54 रन, मोइन अली ने 75 रन और आदिल रशीद ने 45 रन देकर एक एक विकेट हासिल किया.23 वर्षीय काक इसी के साथ 10 वनडे शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गये हैं. उन्होंने ब्लोएमफोंटेन में खेले गये पहले मैच में भी शतक बनाया था. उनके साथ अमला ने अपने करियर का 22वां शतक ठोका. यह अमला का सेंचुरियन पार्क में लगातार तीसरा शतक है.

इससे पहले इंग्लैंड ने सीरीज कब्जाने के लक्ष्य के साथ मैच में अच्छी शुरूआत की और कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ओपनर जेसन रॉय(20) के जल्दी आउट होने के बाद दूसरे विकेट के लिये एलेक्स हेल्स और जो रूट ने 125 रन की साझेदारी की. हेल्स ने 73 गेंदों में आठ चौके लगाकर 65 रन बनाये और रूट ने 113 गेंदों में 10 चौके और पांच छक्कों की मदद से 125 रन ठोके.  

25 साल के रूट ने अपने करियर का सातवां शतक ठोका और पांचवें विकेट के लिये बेन स्टोक्स के साथ 82 रन की अहम साझेदारी की. स्टोक्स ने 37 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के ठोककर ताबड़तोड़ 53 रन बनाये और इंग्लैंड को 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 318 के मजबूत स्कोर तक ले गये.

रूट को डी काक और डेविड वीस ने पांचवें बल्लेबाज के रूप में रनआउट कर इस साझेदारी पर ब्रेक लगाया. दक्षिण अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाज काइल एबोट 50 रन पर दो विकेट और कैगिसो रबादा 65 रन पर दो विकेट लेकर सफल रहे जबकि मोर्न मोर्कल और वीस ने भी इंग्लैंड का एक एक विकेट लिया.

इंग्लैंड यदि यह वनडे जीत जाता तो वह वनडे सीरीज भी कब्जा लेता और 14 वर्ष के बाद यह पहला मौका होता जब कोई विदेशी टीम दक्षिण अफ्रीका को उसी की जमीन पर टेस्ट के साथ साथ वनडे सीरीज में भी हराती. हालांकि सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर चुकी इंग्लिश टीम के पास अभी भी यह मौका है जबकि मेजबान टीम को सीरीज कब्जाने के लिये शेष दोनों मैच जीतने होंगे.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment