हितो का टकराव पद छोड़ने की वजह नहीं : अनिल कुंबले

Last Updated 01 Dec 2015 05:38:35 PM IST

पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने उन खबरों का खंडन किया जिसमें कहा गया था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के हितों के टकराव को लेकर उन्होंने मुंबई इंडियंस के मेंटर का पद छोड़ा.


पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले (फाइल फोटो)

कुंबले ने इस बात का खंडन किया कि बीसीसीआई के हितों के टकराव को लेकर की गई कार्रवाई के कारण उन्होंने मुंबई इंडियंस के मेंटर का पद छोड़ा है.

कुंबले ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा, \'\'निश्चित रुप से यह पूरी तरह से बकवास है. मेरा किसी के साथ कोई हितों का टकराव नहीं था और न ही मैंने हितों के टकराव के कारण मेंटर का पद छोड़ा है.\'\'

उन्होंने कहा कि मेंटर के पद से हटने के फैसले का बीसीसीआई द्वारा हितों के टकराव को लेकर की गई कार्रवाई से कोई लेना देना नहीं है.

बोर्ड ने पिछले महीने हितों के टकराव को लेकर कड़ी कार्रवाई करते हुए टीम इंडिया के मैनेजर रवि शास्त्री को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की संचालन परिषद से बाहर कर दिया था जबकि चयनकर्ता रोजर बिन्नी को यह पद छोड़ने के लिए कहा था तथा अनिल कुंबले को बीसीसीआई की तकनीकी समिति के प्रमुख से हटा कर उनकी जगह सौरभ गांगुली को बोर्ड का नया तकनीकी प्रमुख बनाया गया था.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment