मैच दो दिन में खत्म हो जायें ऐसी पिचें नहीं चाहिए : द्रविड़

Last Updated 26 Nov 2015 06:52:46 PM IST

भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने मौजूदा रणजी ट्राफी में बनाई गई पिचों की निंदा करते हुए कहा कि इससे अच्छे क्रिकेटर निकलने की राह में बाधा पैदा होगी चूंकि रोज छह से सात विकेट गिर रहे हैं.


भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (फाइल फोटो)

द्रविड़ ने कहा कि इस तरह की पिचें बनाना समय, ऊर्जा और पैसे की बर्बादी है.

रणजी ट्राफी में पांच मैच दो दिन के भीतर खत्म हो गए और भारत के अंडर 19 कोच द्रविड़ इससे निराश हैं.

उन्होंने कहा, \'\'हम हरी भरी पिचें नहीं चाहते लेकिन ऐसी विकेट भी नहीं चाहिये जिसमें मैच दो दिन के भीतर खत्म हो जायें. हमें काफी सावधानी बरतनी होगी कि हम उस रास्ते पर नहीं जायें.\'\'

उन्होंने कहा, \'\'मैच ऐसी पिचों पर दो या तीन दिन में खत्म हो रहे हैं जो भारतीय क्रिकेट के लिये अच्छा नहीं है. यह पैसे, समय और ऊर्जा की बर्बादी है.\'\'

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment