मेरे लिए भगवान की तरह हैं सचिन तेंदुलकर: धोनी

Last Updated 01 Sep 2015 10:06:30 PM IST

सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श बताते हुए भारत की वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि इस महान बल्लेबाज की विनम्रता और खेल के प्रति जज्बा उनके और अन्य लोगों के लिए प्ररेणा थी.


भारत की वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी.

उत्तर अमेरिका बिहार झारखंड संघ द्वारा न्यूजर्सी में अपने सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी ने भारतीय प्रवासियों से कहा, ‘‘जब हम बड़े हो रहे थे तो हम सचिन तेंदुलकर को खेलते हुए देखते थे, वह हम सभी के लिए भगवान की तरह थे. उनके आसपास ऐसी चमक थी.’’

धोनी ने कहा कि तेंदुलकर ‘काफी अच्छे आदर्श’ हैं क्योंकि वह सफल होने के साथ-साथ विनम्र भी हैं.

धोनी ने कहा कि जब उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था तो उन्होंने देखा कि ‘‘कैसे वह (तेंदुलकर) प्रक्रिया में विश्वास करता है.’’

वेब पोर्टल अमेरिकन बाजार में संक्षित वीडियो में धोनी ने कहा, ‘‘वह जब भी मैदान पर उतरता था तब वह एक क्रिकेटर के रूप में सुधार करना चाहता था. मुझे लगता है कि वह अदर्श व्यक्ति है जिसे देखकर आगे बढ़ा जाए और हमने ऐसा ही किया.’’



धोनी से जब यह पूछा गया कि आप क्रिकेट के मैदान पर कब वापसी करोगे तो उन्होंने कहा कि आप लोग जल्द से जल्द मुझे अक्तूबर में मैदान पर देख सकते हो. धोनी के साथ इस समारोह में झारखंड के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो भी आए थे.

विश्व कप 2011 की खिताबी जीत पर धोनी ने कहा कि यह टीम के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए बड़ी जीत थी.

समारोह के दौरान धोनी को उनके नाम पर प्रस्ताव से सम्मानित किया गया जिसमें क्रिकेट में उनकी उपलब्धियों के लिए उनकी सराहना की गई.


 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment