तमीम बने स्टेन के टेस्ट कॅरियर का 400वां विकेट, बने 13वें गेंदबाज

Last Updated 30 Jul 2015 12:51:42 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने टेस्ट कॅरियर में 400 विकेट पूरे किए.


डेल स्टेन

दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने बंगलादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ओपनर तमीम इकबाल का विकेट झटकने के साथ ही एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया और टेस्ट कॅरियर में उनके 400 विकेट पूरे हो गये.
    
मीरपुर के शेरे बंगला स्टेडियम में स्टेन ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को पांचवें ओवर में तमीम इकबाल (6) को हाशिम अमला के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया.

तमीम उनके टेस्ट कॅरियर के 400वें शिकार बने. स्टेन यह उपलब्धि हासिल करने वाले दक्षिण अफ्रीका के दूसरे और दुनिया के 13वें गेंदबाज बन गये. उनसे पहले शॉन पोलक के नाम 421 विकेट दर्ज हैं.
   
स्टेन ने अपने 80वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की. इस नये कीर्तिमान के साथ तेज गेंदबाज के रूप में उन्होंने सर र्रिचड हैडली की बराबरी कर ली. स्टेन के नाम 104 एकदिवसीय मैचों में 162 विकेट भी दर्ज हैं.
  
 दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन का नाम सबसे ऊपर है और उनके नाम 800 विकेट दर्ज हैं. भारत के अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434) और हरभजन सिंह (416) भी इस रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment