दोनों विभागों में बेहद खराब प्रदर्शन रहा : डुमिनि

Last Updated 27 Apr 2015 10:01:21 AM IST

दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जे पी डुमिनि ने 10 विकेट की करारी हार के बाद रविवार को कहा कि टीम का खेल के दोनों विभागों में बेहद खराब प्रदर्शन रहा.


कप्तान जे पी डुमिनि (फाइल फोटो)

दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जे पी डुमिनि ने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के हाथों आईपीएल आठ मुकाबले में 10 विकेट की करारी हार के बाद रविवार को कहा कि टीम का खेल के दोनों विभागों में बेहद खराब प्रदर्शन रहा.
         
डुमिनि ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा मैं इस हार से बहुत निराश हूं. हमारे प्रदर्शन में निरंतरता का घोर अभाव है. हम अपने प्रदर्शन में निरंतरता बरकरार नहीं रख पा रहे हैं. मैच में खेल के दोनों विभागों में हमने बेहद खराब प्रदर्शन किया और इससे हमें सबक लेने की जरूरत है.’
         
उन्होंने कहा टीम में किसी तरह के फेरबदल किये जाने के बारे में डुमिनि ने कहा चयन मामलों में मैं टिप्पणी नहीं कर सकता. अगले कुछ दिनों में हम बैठकर विचार करेंगे कि अंतिम एकादश में क्या परिवर्तन करने की जरूरत है.

मैं इतना कह सकता हूं कि ज्यादा बड़े परिवर्तन नहीं होंगे. हम टीम के प्रदर्शन पर आत्मंथन कर परिवर्तन के बारे में फैसला करेंगे.’

युवराज सिंह के लगातार खराब प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर दिल्ली के कप्तान ने एक बार फिर उनका बचाव करते हुये कहा बाहर से आलोचना करना आसान है. युवराज एक बड़े खिलाड़ी हैं और इस मैच में अकेले उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता. हम सभी का इस मैच में खराब प्रदर्शन रहा.’
        
फिटनेस के कारण सात मैचों से बाहर रहे बायें हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान के बारे में डुमिनि ने कहा वह 95 फीसदी फिट हैं. उनकी प्रगति अच्छी चल रही है और वह वापसी करने के लिये प्रतिबद्ध हैं.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment