बीसीसीआई को विवादों और टकरावों से बाहर लाएंगे : ठाकुर

Last Updated 02 Mar 2015 09:06:45 PM IST

बीसीसीआई के नवनियुक्त सचिव अनुराग ठाकुर ने आज कहा कि बोर्ड में किसी तरह की गुटबाजी या मतभेद नहीं है.


अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो)

उनका पहला लक्ष्य बीसीसीआई को टकरावों और विवादों से बाहर निकालकर नयी दिशा देना है.

ठाकुर ने चुनाव के बाद कहा, ‘‘हमारा अब पहला लक्ष्य बीसीसीआई को टकरावों और विवादों से बाहर निकालकर मजबूत बनाना है. नयी टीम इसे नयी दिशा देने और क्रि केट की लोकप्रियता को और बढ़ाने के लिए काम करेगी.’’

उन्होंने कहा, ‘‘नया सचिव होने के नाते मैं विास दिलाना चाहता हूं कि बीसीसीआई की छवि को बदलने के लिए जो जरूरी है हम वह करेंगे और इसे बेवजह विवादों से दूर रखेंगे.

ठाकुर ने बीसीसीआई चुनावों में पिछले सचिव संजय पटेल को हराया.

एन श्रीनिवासन विरोधी गुट से चुने गए एकमात्र पदाधिकारी ठाकुर ने कहा, ‘‘बीसीसीआई में कोई मतभेद नहीं है. हम खेल की भलाई के लिए मिलकर काम करते हैं और सारे निर्णय आम सहमति से लिए जाते हैं. चुनाव के बाद बोर्ड की बैठक में भी आज सारे फैसले सर्वसम्मति से किए गए. हम क्रिकेट के उत्थान और उसे और लोकप्रिय बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे.

ठाकुर को दोनों गुटों से अध्यक्ष पद की पेशकश की गई थी लेकिन उन्होंने सचिव के पद का चुनाव लड़ा. इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘हां, यह सही है लेकिन जो हुआ वह क्रिकेट की भलाई के लिए हुआ. पद नहीं बल्कि प्रतिबद्धता महत्वपूर्ण है. बीसीसीआई पदाधिकारी होने के नाते हम खेल की भलाई के लिए काम करते हैं उस पर नियंत्रण के लिए नहीं.’’

नए अध्यक्ष जगमोहन डालमिया से संबंधों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि वे दोनों मिलकर बीसीसीआई को और मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं 2000 में 25 साल की उम्र में एचपीसीए का अध्यक्ष बना था तभी से मेरे उनसे अच्छे संबंध हैं. मैं युवा हूं और वह अनुभवी हैं और हम मिलकर दूसरे सदस्यों के साथ बीसीसीआई को मजबूत बनाने की दिशा में काम करेंगें.’’

इंडियन प्रीमियर लीग में संभावित बदलावों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी तय किया जाएगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment