मेरे क्रिकेट करियर में ईडन का विशेष स्थान: गांगुली

Last Updated 28 Jan 2015 10:53:43 PM IST

अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन की विशेष सराहना करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि इस मैदान पर उन्होंने कई यादगार लम्हें सहेजे हैं.




सौरव गांगुली ने बंगाली किताब का भी विमोचन किया.

यहां पर टेस्ट कप्तान के रूप में उनका रिकार्ड सभी मैच जीतने का है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2002 में यहां ऐतिहासिक जीत को याद करते हुए गांगुली ने कहा, \'\'मैंने अपना क्रिकेट जीवन यहां 14 बरस की उम्र में शुरू किया और ओड़िशा के खिलाफ यहां शतक बनाया. यह ऐसा मैदान है जिसने मुझे कभी निराश नहीं किया. मैंने यहां टेस्ट कप्तान के रूप में कोई मैच नहीं गंवाया. बेशक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच बेहद विशेष रहा.\'\'

\"\"बायें हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने यहां चार मैचों में भारत की अगुआई की और टीम ने सभी मैच जीते. उन्होंने कहा कि संन्यास लेने से एक साल पहले 2007 में यहां पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर उन्होंने अपना सबसे बड़ा लक्ष्य पूरा किया.

अपने 150 साल का जश्न मना रहे ईडन के बारे में गांगुली ने कहा, \'\'मेरे नर्वस होने का सबसे बड़ा कारण या डर यह था कि मेरा करियर शायद ईडन पर शतक के बिना ही खत्म हो जाए. भाग्य से मैं ऐसा करने में भी सफल रहा. अब भी मैं इन सभी लम्हों का लुत्फ उठाता हूं. मुझे अब भी यह बेहद विशेष लगता है.\'\'

इस पूर्व भारतीय कप्तान ने बंगाली किताब का भी विमोचन किया जिसका नाम \'ईडन गार्डन्स, 150 नाट आउट\' है और इसे अनुभवी खेल पत्रकार देवाशीष दत्ता ने लिखा है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment