अभ्यास सुविधाओं से भारतीय टीम नाराज

Last Updated 20 Dec 2014 05:09:35 PM IST

भारतीय टीम प्रबंधन ने क्वींसलैंड क्रिकेट संघ द्वारा मुहैया कराई गई नेट अभ्यास सुविधाओं पर गहरा असंतोष जताया.


सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को अभ्यास के दौरान चोट लगी (फाइल फोटो)

इनमें खराब अभ्यास पिचें भी शामिल हैं जिसके कारण सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और विराट कोहली को चोट लगी.

भारत ने चौथे दिन के खेल की शुरूआत से पूर्व नाराजगी जाहिर की जब धवन उठती हुई गेंद दायीं कलाई में लगने के बाद सुबह अपनी पारी को आगे बढ़ाने के लिए नहीं उतर पाए.

धवन बाद में छठा विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन उनकी कलाई पर पट्टी बंधी हुई थी और उन्होंने पेन किलर इंजेक्शन भी लगाया था. टीम प्रबंधन ने पुष्टि की है कि उन्हें स्कैन के लिए ले जाया जाएगा.

विराट कोहली के बायें हाथ में भी चोट लगी लेकिन इसके बावजूद वह धवन की जगह बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. ये दोनों बल्लेबाज एक भारतीय गेंदबाज का सामना करते हुए चोटिल हुए जिसका नाम नहीं बताया गया है.

खेल की शुरूआत होने के बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने स्थिति पर नाराजगी जताई और बयान जारी करके कहा, ‘‘भारतीय टीम पिछले दो दिन में कई बार नये अभ्यास विकेट की मांग कर चुकी है लेकिन यह मुहैया नहीं कराया गया.’’    
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment