रैना टी20 में 5000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

Last Updated 23 Sep 2014 06:29:43 PM IST

सुरेश रैना ट्वेंटी20 क्रिकेट में 5000 रन पूरे करने वाले भारत के पहले और दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गये हैं.


सुरेश रैना

रैना ने यह उपलब्धि चैंपियन्स लीग टी20 में सोमवार को दिल्ली में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से डाल्फिन्स के खिलाफ अपनी 90 रन की पारी के दौरान हासिल की.

बायें हाथ के इस बल्लेबाज के नाम पर अब 183 मैचों में 5023 रन दर्ज हैं जिसमें दो शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं.

रैना ने कुल 4051 रन चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से बनाये हैं. वह किसी एक टीम की तरफ से 4000 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गये हैं.

टी20 में 5000 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में क्रिस गेल (6551), ब्रैड हाज (6085), डेविड हस्सी (5785), ब्रैंडन मैकुलम (5514), डेविड वार्नर (5216), ओवैश शाह (5096) और रैना शामिल हैं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment