तेंदुलकर ने बाढ़ प्रभावितों के लिये राहत सामग्री दान में दी

Last Updated 20 Sep 2014 10:42:42 PM IST

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने जम्मू कश्मीर में बाढ़ पीढ़ितों के लिये शनिवार को ट्रक भरकर राहत सामग्री दान में दी.




महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो)

उन्होंने इसमें पांच टन खाने की सामग्री और 1000 कम्बलों के अलावा अन्य महत्वपूर्ण चीजें भी थीं.

जम्मू कश्मीर सीए अधिकारी रंजीत कालरा ने इसकी सूचना दी.

दो ट्रकों में भरकर गयी राहत सामग्री में 400 वाटर फिल्टर शामिल है. इसके अलावा 100,000 क्लोरीन की गोलियां थीं जो अगले तीन महीनों में 10,000 घरों के लिये पानी साफ करने के लिये काफी हैं. इसमें पांच टन खाने की सामग्री भी थी जिसमें सूखा भोजन और सब्जियां शामिल थीं.

ये सब सामान तेंदुलकर द्वारा एसएआर ग्रुप की कंपनियों के सहयोग से भेजे गये हैं और इन्हें जम्मू में विभागीय आयुक्त शांतमनु के सुपुर्द किया गया जिन्होंने सरकार और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की ओर से तेंदुलकर का शुक्रिया अदा किया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment