टी20 पर ध्यान लगाने के लिये वनडे क्रिकेट छोड़ सकते हैं अफरीदी

Last Updated 20 Sep 2014 04:47:49 PM IST

पाकिस्तान के आल राउंडर और राष्ट्रीय टी20 टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ट्वेंटी20 क्रिकेट पर ध्यान लगाने के लिये अन्य प्रारूपों से संन्यास ले सकते हैं.


पाकिस्तान के आल राउंडर शाहिद अफरीदी (फाइल फोटो)

अफरीदी उन बढ़ते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की जमात में शामिल हो सकते हैं जिन्होंने केवल ट्वेंटी20 क्रिकेट पर ध्यान लगाने के लिये अन्य प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है.

अफरीदी ने राष्ट्रीय स्टेडियम में पत्रकारों से कहा कि वह 2015 विश्व कप के बाद केवल ट्वेंटी20 क्रिकेट पर ध्यान देने के लिये अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों से संन्यास ले सकते हैं.

अफरीदी ने कहा, \'\'मैं ऐसा कर सकता हूं क्योंकि पीसीबी ने मुझे 2016 विश्व टी20 तक राष्ट्रीय ट्वेंटी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया है और मैं पूरी तरह से एक ऐसी मजबूत टीम बनाने पर ध्यान देना चाहता हूं जो पाकिस्तान के लिये खिताब जीतने योग्य हो.\'\'

इस आल राउंडर ने 2010 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment