रसेल और रेयान ने शानदार बल्लेबाजी की : गंभीर

Last Updated 18 Sep 2014 09:49:56 PM IST

कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने चैंपियन्स लीग टी20 में चेन्नई सुपरकिंग्स पर जीत का श्रेय अपने तीन विदेशी खिलाड़ियों सुनील नारायण, आंद्रे रसेल और रेयान टेन डोएसे को दिया.


कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर (फाइल फोटो)

गंभीर ने बुधवार रात हैदराबाद में केकेआर की लगातार दसवीं जीत के बाद कहा, \'\'लक्ष्य का पीछा करते हुए हम अच्छी शुरूआत नहीं कर पाये लेकिन हमें पता था कि यह केवल दो ओवर का मामला है.\'\'

उन्होंने कहा, \'\'हमारी बल्लेबाजी में गहरायी है और हमारे पास आक्रामक बल्लेबाज हैं. हमने शुरू में आक्रामक बल्लेबाजी की कोशिश की लेकिन हम इसमें सफल नहीं रहे. जिस तरह से रसेल ने बल्लेबाजी की, जिस तरह से रेयान ने बल्लेबाजी की, वह अविश्वसनीय है.\'\'

आईपीएल चैंपियन केकेआर ने 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चोटी के चार विकेट 21 रन पर गंवा दिये थे. इसके बाद रसेल और टेन डोएसे ने अर्धशतक जड़कर टीम को जीत दिलायी. इससे पहले सुनील नारायण ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया और चार ओवर में नौ रन देकर एक विकेट लिया.

गंभीर ने कहा, \'\'मैं सुनील नारायण का जिक्र जरूर करना चाहूंगा. वह विशिष्ट खिलाड़ी है. उसने चार ओवर में 20 रन देकर मैच हमारे नियंत्रण में रखा. पहले 15 ओवर के बाद हमें लग रहा था कि हम उन्हें इससे भी कम स्कोर पर रोकने में सफल रहेंगे.\'\'

उन्होंने कहा, \'\'हम अभी तक यह टूर्नामेंट नहीं जीत पाये हैं लेकिन हमारे खिलाड़ी मैदान पर जाकर मैच का पासा पलटने के लिये काफी प्रेरित हैं.\'\'



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment