कुक के लिये 'जहरीला प्याला' है वनडे की कप्तानी : स्वान

Last Updated 29 Aug 2014 09:26:22 PM IST

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने एलिस्टेयर कुक के खिलाफ किसी तरह के अभियान से इन्कार किया.




इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान (फाइल फोटो)

साथ ही उन्होंने कहा कि बायें हाथ के इस बल्लेबाज के लिये एकदिवसीय टीम की कप्तानी 'जहरीला प्याला' है.

कुक और उनके पूर्व साथी स्वान के बीच शाब्दिक जंग जारी है. स्वान ने द सन समाचार पत्र से कहा, ''असली मित्र हमेशा एक दूसरे के प्रति ईमानदार रहते हैं. एकदिवसीय टीम का कप्तान होना उनके लिये जहरीला प्याला है. उसे इस पद की जरूरत नहीं है.''

अपने करियर में 79 वनडे मैचों में 104 विकेट लेने वाले स्वान ने कहा था कि कुक को वनडे मैचों को लेकर परेशान नहीं होना चाहिए. इसके बाद कुक ने स्वान को 'तथाकथित मित्र' कहा था.

इंग्लैंड कार्डिफ में भारत के हाथों दूसरे वनडे में 133 रन से हार गया था. स्वान ने कहा कि वह कुक की प्रतिक्रिया से हैरान थे जिनसे

इन गर्मियों के शुरू में टेस्ट कप्तानी छोड़ने के लिये कहा जा रहा था.

स्वान ने कहा, ''मैं दो दिन के अंदर कुक से बात करूंगा लेकिन मैंने जो कुछ कहा उससे पीछे नहीं हटूंगा. मैं कुक के खिलाफ कोई अभियान नहीं चला रहा हूं और मैं अब भी टेस्ट क्रिकेट में उनकी कप्तानी का बहुत बड़ा समर्थक हूं.''



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment