बारिश ने मैच में बाधा पहुंचाई, इंग्लैंड को 47 ओवर 295 रन का लक्ष्य

Last Updated 27 Aug 2014 07:33:44 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच कार्डिफ में खेले जा रहे दूसरे वनडे क्रिकेट मैच में मेजबान टीम की पारी में बारिश ने बाधा पहुंचाई.


भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी

भारत ने टास हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सुरेश रैना का आक्रामक शतक और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से शुरूआती झटकों से उबरकर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे क्रिकेट मैच में बुधवार को कार्डिफ में छह विकेट पर 304 रन का मजबूत स्कोर बनाया.

रैना ने 75 गेंदों पर 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 100 रन बनाये जो पिछले साढ़े चार साल में उनका पहला और एकदिवसीय मैचों में कुल चौथा शतक है.

उन्होंने और धोनी (52) ने ऐसे समय में पांचवें विकेट के लिये 144 रन की साझेदारी की जबकि टीम का स्कोर 30वें ओवर में चार विकेट पर 132 रन था. इन दोनों की प्रवाहमय बल्लेबाजी से भारत ने आखिरी 13 ओवरों में 133 रन बनाये.

इनके अलावा रोहित शर्मा (52) और अजिंक्य रहाणे (41) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की.

इससे पहले ब्रिस्टल में होने वाला पहला वनडे एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment