वेस्टइंडीज के भारत दौरे के कार्यक्रम का ऐलान शनिवार को

Last Updated 24 Jul 2014 07:19:35 PM IST

बीसीसीआई 26 जुलाई को इस साल के आखिर में वेस्टइंडीज टीम के भारत दौरे के पूरे कार्यक्रम का ऐलान करेगा.




बीसीसीआई (फाइल फोटो)

बोर्ड के सूत्रों ने बताया, \'\'बोर्ड की टूर और कार्यक्रम समिति की शनिवार को मुंबई में बैठक होगी जिसमें वेस्टइंडीज टीम के दौरे के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जायेगा.\'\'

समिति के अध्यक्ष राजीव शुक्ला है जबकि इसके सदस्य जी एस वालिया (उत्तर क्षेत्र), पी यादागिरी (दक्षिण), सत्या मोहंती (पूर्व), नितिन दलाल (पश्चिम) और महेंद्र शर्मा (मध्य) हैं. बोर्ड सचिव संजय पटेल इसके समन्वयक हैं.

वेस्टइंडीज टीम चार अक्तूबर से 18 नवंबर तक भारत का दौरा करके तीन टेस्ट और बेस्ट आफ फाइव वनडे श्रृंखला खेलेगी. इससे पहले 14 सितंबर से चार अक्तूबर तक भारत में चैम्पियंस लीग टी20 टूर्नामेंट खेला जाना है.

इस बीच अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की तकनीकी समिति की भी शनिवार को मुंबई में बैठक होगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment