बिन्नी की जगह पर अश्विन को खिलाना चाहिए : बेदी

Last Updated 23 Jul 2014 04:36:08 PM IST

लार्डस पर भारत के बेहतरीन प्रदर्शन से खुश महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी का मानना है कि टीम इंडिया ने अभी तक एकमात्र चूक आर अश्विन को टीम में शामिल नहीं करके की है.


महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी (फाइल फोटो)

बेदी ने कहा, \'\'अश्विन को दोनों मैचों में उतारना चाहिये था. यह स्टुअर्ट बिन्नी की गलती नहीं है कि उसे उतारा गया. उसे अगर दूसरी पारी में एक ओवर भी नहीं मिला तो उसे खिलाने का क्या फायदा.\'\'

उन्होंने कहा, \'\'यह विजयी संयोजन की बात नहीं बल्कि एक ईकाई के रूप में खेलने की बात है. आप अश्विन को नहीं उतार रहे और मुरली विजय से गेंदबाजी करा रहे हैं. इसका क्या मतलब है. दोनों टीमें इस मोर्चे पर नाकाम रही है. इंग्लैंड को ज्यादा नुकसान हुआ जिसका भारत ने फायदा उठाया.\'\'

बेदी ने कहा कि इंग्लैंड अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है लेकिन भारत को भी लार्डस पर बेहतरीन प्रदर्शन का पूरा श्रेय मिलना चाहिये.

उन्होंने कहा, \'\'भारत से इसका श्रेय नहीं छीना जा सकता. टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और यह नहीं भूलना चाहिये कि वे टास भी हारे थे. इंग्लैंड ने खराब खेला. टीम दिशाहीन लग रही थी.\'\'

बेदी ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी सही समय पर अच्छा खेल रहे हैं. उन्होंने कहा, \'\'यदि आप अपने सर्वश्रेष्ठ फार्म में हैं तो इससे बेहतर कुछ नहीं होता. वहीं इंग्लैंड के दिग्गज कुक, ब्राड, एंडरसन, बेल, प्रायर का सर्वश्रेष्ठ दौर बीत चुका है.\'\'

उन्होंने कहा, \'\'भारतीय खिलाड़ियों विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार को अभी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है. यह सिलसिला है. भारत पिछले कुछ अर्से से अच्छा नहीं खेल सका लेकिन अब टीम का ग्राफ ऊपर ही जायेगा.\'\'

बेदी ने यह भी कहा कि वह रविंद्र जडेजा या स्टुअर्ट बिन्नी को हरफनमौला नहीं मानते.

उन्होंने कहा, \'\'वे हरफनमौला के रूप में विकल्प नहीं हैं. रन तो भुवनेश्वर कुमार भी बना लेता है. हरफनमौला शब्द को लेकर कन्फ्यूज होने की जरूरत नहीं है. जो पूरी तरह से अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर टीम में आता है, वही सही मायने में हरफनमौला है.\'\'

उन्होंने कहा, \'\'रे लिंडवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट शतक जमाये लेकिन कोई उन्हें हरफनमौला नहीं कहता. वह गेंदबाज थे. गैरी सोबर्स, इमरान खान, कपिल देव, रिचर्ड हैडली और इयान बाथम असल हरफनमौला थे. हरफनमौला शब्द की बेइज्जती नहीं करनी चाहिये.\'\'
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment