श्रीलंका के नये टी20 कप्तान बने मलिंगा, चांदीमल हुए बाहर

Last Updated 23 Apr 2014 07:47:19 PM IST

श्रीलंका को विश्व ट्वेंटी20 क्रिकेट खिताब दिलाने वाली टीम की अगुआई करने वाले तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को बुधवार को खेल के सबसे छोटे प्रारूप का कप्तान बनाया गया.


लसिथ मलिंगा श्रीलंका टी-20 टीम के कप्तान बने (फाइल फोटो)

वहीं खराब फार्म से जूझ रहे बल्लेबाज दिनेश चांदीमल को टीम से बाहर कर दिया गया.

विश्व टी20 के लिए चांदीमल शुरूआत में टीम के कप्तान थे लेकिन फाइनल सहित अंतिम तीन मैचों में मलिंगा ने कप्तानी की और अपनी टीम को खिताब दिलाया.
 
तेईस वर्षीय चांदीमल पिछले साल किसी भी प्रारूप में श्रीलंका के सबसे युवा कप्तान बने थे. विश्व टी20 के दौरान उनकी बल्लेबाजी फार्म में गिरावट आई थी.
    
बायें हाथ के बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने को उप कप्तान बनाया गया है. वह साथ ही कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की अगुआई वाली टेस्ट और वनडे टीम के भी उप कप्तान होंगे.

वर्ष 1996 में अर्जुन रणतुंगा की अगुआई में विश्व कप जीतने के बाद विश्व टी20 खिताब श्रीलंका का पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय खिताब था.

श्रीलंका क्रिकेट के सूत्रों ने साथ ही बताया कि राष्ट्रीय टीम के साथ मौजूदा अनुबंध विवाद जल्द ही खत्म हो जाएगा क्योंकि खिलाड़ी वाषिर्क अनुबंध के लिए भुगतान के नये फार्मूले पर राजी हो गए हैं.

खिलाड़ियों ने आईसीसी राजस्व से 10 प्रतिशत हिस्सा मिलने की एसएलसी की पेशकश स्वीकार करने की इच्छा जताई है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment