कैलिस के साथ दोबारा बल्लेबाजी करने से मदद मिली : पांडे

Last Updated 17 Apr 2014 05:04:09 PM IST

कोलकाता नाइटराइडर्स की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मनीष पांडे ने कहा कि अनुभवी खिलाड़ी जैक कैलिस के साथ बल्लेबाजी करने से उन्हें मदद मिली.


मनीष पांडे और जैक कैलिस (फाइल फोटो)

जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद आत्मविश्वास से भरे मनीष पांडे ने कहा कि अनुभवी खिलाड़ी जैक कैलिस के साथ दोबारा बल्लेबाजी से उन्हें अपनी खोई फार्म हासिल करने में मदद मिली.

पांडे इससे पहले रायल चैलेंजर्स बेंगलूर टीम में कैलिस के साथ खेल चुके हैं. पांडे ने 64 और कैलिस ने 72 रन बनाकर कोलकाता नाइटराइडर्स को 163 रन का स्कोर बनाने में मदद की जिससे उन्होंने मुंबई पर 41 रन से जीत दर्ज की. इन दोनों ने 131 रन की भागीदारी निभायी.

पांडे ने कहा, \'\'जब मैं बल्लेबाजी के लिये उतरा तो मुझे पुराने दिन याद आये जब मैं उनके साथ बल्लेबाजी करता था और मुझे लगा कि कुछ भी नहीं बदला है. मैं वही सहजता महसूस कर रहा था जो मैं उनके साथ बल्लेबाजी के दौरान करता था. हमने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के लिये काफी साझेदारियां निभायी हैं और हम एक दूसरे के खेल को अच्छी तरह जानते हैं. हम क्रीज पर पूरी भागीदारी के दौरान बातचीत करते रहे.\'\'
 
पांडे ने आईपीएल की अधिकारिक वेबसाइट पर कहा, \'\'साझेदारी की सबसे अच्छी चीज संवाद होती है. शुरू से ही हमने फैसला किया कि हमें क्रीज पर डटे रहकर अच्छी भागीदारी निभाने की जरूरत है क्योंकि शुरू में इस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था.\'\'

उन्होंने कहा, \'\'इसलिये रणनीति बिलकुल स्पष्ट थी और हमने इसका अच्छी तरह कार्यान्वयन भी किया.\'\'

अपने आईपीएल करियर के बारे में पांडे ने स्वीकार किया कि 2009 में टूर्नामेंट में शतक जड़ने वाला पहला भारतीय बनने के बाद वह लय खो बैठे थे.
    
उन्होंने कहा, \'\'मुझे लगता है कि मैं लय से भटक गया था. मैं निरंतर नहीं था. मैं घरेलू स्तर पर, प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छा कर रहा था लेकिन आईपीएल में ऐसा नहीं कर पा रहा था.\'\'



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment