Doha Diamond League: नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर पार कर रचा नया कीर्तिमान, जानें PM मोदी ने क्या कहा...

Last Updated 17 May 2025 10:40:26 AM IST

'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा को दोहा डायमंड लीग 2025 में जबरदस्त भाला फेंकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 90 मीटर की बाधा पार करके पहली बार 90.23 मीटर दूरी पर भाला फेंकने के लिए नीरज चोपड़ा की शनिवार को प्रशंसा की और इस सफलता का श्रेय उनके अथक समर्पण, अनुशासन एवं जुनून को दिया।

मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “भारत बहुत खुश और गौरवान्वित है।”



चोपड़ा ने ‘डायमंड लीग’ के दोहा चरण में शुक्रवार को आखिरकार 90 मीटर की बाधा पार करके 90.23 मीटर दूरी पर भाला फेंका। वह दूसरे स्थान पर रहे। पहले स्थान पर जर्मनी के जूलियन वेबर रहे। वेबर ने अपने आखिरी प्रयास में 91.06 मीटर दूरी पर भाला फेंका ।

चोपड़ा 90 मीटर से अधिक दूरी तक भाला फेंकने वाले तीसरे एशियाई और दुनियाभर के 25वें खिलाड़ी बन गए हैं।

मोदी ने कहा, ‘शानदार उपलब्धि! दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर का आंकड़ा पार करने और अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो हासिल करने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई। यह उनके अथक समर्पण, अनुशासन व जुनून का नतीजा है। भारत बहुत खुश और गौरवान्वित है।’
 

दोहरे ओलंपिक पदक विजेता 27 वर्षीय नीरज ने तीसरे प्रयास में भाले को 90.23 मीटर तक पहुंचाया और 90 मीटर या इससे अधिक करने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए जिसकी अगुआई उनके वर्तमान कोच चेक गणराज्य के जान जेलेजनी कर रहे हैं। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे एशियाई और कुल मिलाकर 25वें खिलाड़ी बने।

हालांकि जर्मनी के जूलियन वेबर ने बाजी पलट दी और अपने छठे और अंतिम थ्रो में 91.06 मीटर के प्रयास के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया और स्वर्ण पदक जीता।

अपने कंधों से बोझ उतरने के बाद नीरज ने कहा कि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना अभी बाकी है और प्रशंसक इस साल उनसे 90 मीटर की और थ्रो की उम्मीद कर सकते हैं।

अब आत्मविश्वास से भरे और चोट मुक्त नीरज जेलेजनी के मार्गदर्शन में कुछ पहलुओं को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

पिछले साल नवंबर में जेलेजनी को नीरज के कोच के रूप में नियुक्त किया गया था लेकिन इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि वे फरवरी से ही साथ काम कर रहे हैं।

नीरज ने स्पर्धा के बाद कहा, ‘‘मैं 90 मीटर के प्रयास से बहुत खुश हूं लेकिन यह असल में थोड़ा खट्टा-मीठा अनुभव है। लेकिन कोई बात नहीं मैं और मेरे कोच अब भी मेरे थ्रो के कुछ पहलुओं पर काम कर रहे हैं। हमने इस साल फरवरी में ही साथ काम करना शुरू किया था। मैं अब भी चीजें सीख रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह आमतौर पर डाइमंड लीग में नहीं जाते लेकिन वह मेरे साथ आए क्योंकि उन्होंने मुझे कहा कि आज 90 मीटर के आंकड़े को हासिल करने का दिन है।’’

नीरज ने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों से मुझे हमेशा ग्रोइन में कुछ महसूस होता था। इस वजह से मैं अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाया। इस साल मैं बहुत बेहतर महसूस कर रहा हूं। हम कुछ पहलुओं पर भी काम करेंगे और इसलिए मेरा मानना है कि मैं इस साल विश्व चैंपियनशिप से पहले की प्रतियोगिताओं में 90 मीटर से अधिक भाला फेंक सकता हूं।’’
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment