Junior Hockey Asia Cup : भारत ने चीनी ताइपे को 18-0 से रौंदा

Last Updated 25 May 2023 07:07:14 AM IST

पिछले चैंपियन भारत ने बुधवार को यहां सुल्तान कबूस यूथ कॉम्प्लेक्स में चीनी ताइपे पर 18-0 की बेजोड़ जीत के साथ पुरुष जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।


जूनियर हॉकी एशिया कप में भारत ने चीनी ताइपे को रौंदा

भारतीय टीम ने चीनी ताइपे के डिफेंस को भेदने में लगातार कामयाबी हासिल की और गोल दागे।

भारत के लिए अरिजीत सिंह हुंदल (19वें, 29वें, 30वें, 59वें मिनट) और अमनदीप (38वें, 39वें, 41वें मिनट) ने हैट्रिक बनाई जबकि बॉबी सिंह धामी (10वें और 46वें मिनट), आदित्य अजरुन ललागे (37वें और 39वें मिनट) और कप्तान उत्तम सिंह (10वें और 59वें मिनट) ने दो-दो गोल किए।

शारदा नंद तिवारी (11वें), अंगद बीर सिंह (37वें), आमिर अली (51वें), बोबी पूवन्ना चंदूरा (54वें) और योगंबर रावत (60वें) ने भी एक-एक गोल दागकर पूल के ए के मुकाबले को एकतरफा बनाया।  भारत का अगला मुकाबला बृहस्पतिवार को जापान से होगा जबकि शनिवार को टीम चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से और रविवार को थाईलैंड से भिड़ेगी।

भारत का लक्ष्य यहां टूर्नामेंट जीतकर इस साल होने वाले जूनियर विश्व कप के लिए क्वालीफाई करना होगा। टूर्नामेंट में शीर्ष तीन में जगह बनाने वाली टीम दिसंबर में मलयेशिया में होने वाले जूनियर विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।

भाषा
सालालाह, ओमान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment