बृजभूषण सिंह के चैलेंज पर पहलवानों का ऐलान- पूरी लड़कियां नार्को टेस्ट के लिए तैयार

Last Updated 22 May 2023 01:43:00 PM IST

बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों को नार्को टेस्ट करवाने का चैलेंज दिया था, जिसके जवाब में पहलवानों ने कहा है कि हम नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं पर वो टेस्ट लाइव हो।


बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों को चैलेंज किया था कि वह नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं, लेकिन उनके साथ बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए। अब इसेक जवाब में पहलवानों ने कहा है कि पूरी लड़कियां नार्को टेस्ट के लिए तैयार पर वो टेस्ट लाइव हो।

पहलवान विनेश फोगाट ने भी कहा कि नार्को टेस्ट के लिए विनेश ही नहीं बल्कि पूरी लड़कियां तैयार हैं जिन्होंने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की है। उनका टेस्ट लाइव होना चाहिए।

विनेश फोगाट ने भी कहा कि नार्को टेस्ट के लिए विनेश ही नहीं बल्कि पूरी लड़कियां तैयार हैं जिन्होंने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की है। उनका टेस्ट लाइव होना चाहिए।

बता दें कि WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने कहा है कि वह भी नार्को टेस्ट या लाई डिटेक्टर टेस्ट (narco test or lie detector test) कराने के लिए तैयार हैं, अगर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया भी अपना टेस्ट करवाएं।

उन्होंने ने कहा कि मैं किसी भी टेस्ट प्रक्रिया से गुजरने के लिए तैयार हूं, क्योंकि मैं अपनी जगह पर सही हूं।

उन्होंने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि  पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) और विनेश फोगाट (Vinesh Photag) को भी इस टेस्ट प्रकिया से गुजरना होगा।

पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि अगर वो नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं तो वो टेस्ट लाइव कराया जाए और हम भी इस टेस्ट के लिए तैयार हैं।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment