बृजभूषण पर FIR, जीत की दिशा में पहला कदम : पहलवान
जीत की दिशा में पहला कदम : पहलवान
![]() जंतर-मंतर पर बृजभूषण के खिलाफ धरना (इंसर्ट में ब्रजभूषण) |
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh case) के खिलाफ शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज (FIR against Brijbhushan Sharan Singh) करने का फैसला किया जिसे यहां के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने ‘जीत की ओर पहला कदम’ करार दिया।
WFI प्रमुख पर यौन उत्पीड़न और डराने-धमकाने का आरोप (WFI chief accused of sexual harassment and intimidation) लगाने वाले पहलवान 23 अप्रैल को अपना आंदोलन दोबारा से शुरू करने के बाद से उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।
साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने जंतर-मंतर पर संवाददाताओं से कहा, यह जीत की ओर पहला कदम है, लेकिन हमारा विरोध जारी रहेगा। पहलवानों ने जंतर-मंतर पर बृजभूषण के खिलाफ (Protest against Brij Bhushan at Jantar Mantar) चल रही सभी आपराधिक कार्यवाही को सूचीबद्ध करने वाला एक बड़ा बैनर लगाया है।
पहलवान विनेश फोगाट (Wrestler Vinesh Phogat) ने कहा कि दिल्ली पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने में छह दिन लग गए और उन्हें जांच एजेंसी पर भरोसा नहीं है। विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश (World Championship medalist Vinesh) ने कहा, पुलिस एक कमजोर प्राथमिकी दर्ज कर सकती है। हम देखेंगे, निरीक्षण करेंगे और फिर निर्णय लेंगे। बृजभूषण को सलाखों के पीछे होना चाहिए और उसे सभी मौजूदा पदों से हटा दिया जाना चाहिए, अन्यथा वह जांच प्रभावित करने की कोशिश करेगा।
| Tweet![]() |