पहलवानों को मिला गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का साथ, कहा- एथलीटों को न्याय के लिए सड़कों पर देख दुख होता है
देश के कई बड़े पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ ( WFI) के अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं।
![]() ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (फाइल फोटो) |
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट सहित देश के शीर्ष पहलवान रविवार से विरोध प्रदर्शन के लिए फिर से जंतर मंतर पर जमा हुए हैं।
पहलवानों को कुश्ती से जुड़े खिलाड़ियों का ही समर्थन नहीं बल्कि आज ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का भी साथ मिल गया है।
देश के अंतरराष्ट्रीय पहलवानों ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कोच पर यौन शोषण समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
अब ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का भी साथ मिल गया है। नीरज चोपड़ा ने आज ट्वीट कर कहा कि "भूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए। हमारे एथलीटों को न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर देखकर मुझे दुख होता है। उन्होंने हमारे महान राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने और हमें गौरवान्वित करने के लिए कड़ी मेहनत की है।"
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) April 28, 2023
इस साल 2023 जनवरी में पहलवान पहली बार जंतर-मंतर पर जमा हुए थे। सरकार की तरफ से मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन होने और न्याय का आश्वासन मिलने के बाद ये सभी लौट गए थे लेकिन अब एक बार फिर ये पहलवान धरने पर बैठ गए हैं।
पहलवानों द्वारा आरोप लगाया गया है कि उन्हें जांच का झूठा आश्वासन दिया गया। आरोप लगाने वालों को धमका कर चुप रहने के लिए कहा जा रहा है।
बता दें की कुछ दिन पहले पहलवानों के समर्थन में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा भी उतरे।
दिल्ली के जंतर-मंतर पर 23 अप्रैल से बैठे सभी चैंपियन पहलवानों के समर्थन में बिंद्रा ने ट्वीट कर उन्हें न्याय दिलाने की मांग की। रियो ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साक्षी मलिक, टोक्यो ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बजरंग पुनिया, कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन वीनेश फोगाट समेत देश के कई बड़े पहलवान बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं।
अभिनव ने लिखा कि बतौर एथलीट वह और अन्य सभी हर दिन मेहनत करते हैं ताकि अपने देश का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कर सकें लेकिन यह काफी चिंताजनक है कि यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर मामले में इंसाफ मांगने के लिए खिलाड़ियों को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसे प्रकरणों में खिलाड़ियों की बात सुनकर उचित फैसले पर आना जरूरी है। इस मामले के सामने आने के बाद ऐसी सिस्टम बनाने की जरूरत है ताकि उत्पीड़न जैसी घटनाओं पर ही पूरी तरह रोक लग सके।
As athletes, we train hard every day to represent our country on the international stage. It is deeply concerning to see our athletes finding it necessary to protest on the streets regarding the allegations of harassment in the Indian wrestling administration. My heart goes out…
— Abhinav A. Bindra OLY (@Abhinav_Bindra) April 26, 2023
गौरतलब है कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 7 महिला पहलवानों ने पिछले हफ्ते दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में यौन शोषण की शिकायत दर्ज करवाई बावजूद इसके पुलिस ने अभी तक मामले में FIR दर्ज नहीं की है।
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष और महान धावक पी.टी. उषा ने राजनीतिक दलों से समर्थन मांगने के लिए पहलवानों की आलोचना की है।
उषा के नेतृत्व वाले आईओए ने गुरुवार को भूपेंद्र सिंह बाजवा, आईओए कार्यकारी समिति के सदस्य, और एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता निशानेबाज सुमा शिरूर की दो सदस्यीय तदर्थ समिति का गठन किया, जिसे डब्ल्यूएफआई कार्यालय चलाने और 45 दिनों में चुनाव कराने का अधिकार दिया गया।
| Tweet![]() |