चौथा टेस्ट, चौथा दिन: भारत मजबूत स्थिति में, कोहली का शतक

Last Updated 12 Mar 2023 12:26:57 PM IST

भारत ने चौथे और अंतिम टेस्ट के चौथे दिन रविवार को ताजा खबर मिलने तक अपना स्कोर 419/5 रन पहुंचा दिया और अभी वह ऑस्ट्रेलिया के 480 रन के स्कोर से 61 रन पीछे है।


कोहली (फाइल फोटो)

यहां नरेंद्र मोदी डेडियम में खेले जा रहे इस मैच में धीमी और सपाट पिच पर विराट 110 और अक्षर पटेल 14 रन पर नाबाद हैं।

भारत ने पहले सत्र में केवल आलराउंडर रवींद्र जडेजा का विकेट गंवाया। उसके बाद दूसरे सत्र में श्रीकर भरत 44 रन पर आउट हुए। कोहली ने अपना 28वें टेस्ट शतक पूरा किया।

 उनका आखिरी टेस्ट शतक नवम्बर 2019 में कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ आया था।

जडेजा 28 रन बनाने के बाद टॉड मर्फी की गेंद पर उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट हुए। भारत का चौथा विकेट 309 के स्कोर पर गिरा।

श्रेयस अय्यर कमर के निचले हिस्से में दर्द के कारण स्कैन के लिए गए, जिसके कारण के एस भरत को ऊपर भेजा गया। भरत ने स्लॉग स्वीप से नाथन लियोन पर छक्का लगाया।

आईएएनएस
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment