Football Match Fixing: भारतीय फुटबॉल पर मंडराया फिक्सिंग का साया, सीबीआई ने जांच की शुरू

Last Updated 21 Nov 2022 11:45:01 AM IST

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने फुटबॉल मैच फिक्सिंग के आरोपों के साथ-साथ फुटबॉल क्लबों के निवेश में अनियमितताओं की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।


सीबीआई के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि पांच फुटबॉल क्लबों ने कथित रूप से भारी मात्रा में अवैध धन प्राप्त किया है और कुछ अंतरराष्ट्रीय फिक्सरों की भूमिका भी सामने आई है।

उन्होंने कहा कि सीबीआई के आला अधिकारियों की एक टीम एआईएफएफ कार्यालय मुख्यालय भी गई और कर्मचारियों से पूछताछ की।

सूत्रों ने आईएएनएस को बताया, हमने पांच फुटबॉल क्लबों के बारे में आंकड़े मांगे हैं। वे हमारे रडार पर हैं। इन क्लबों में किए गए निवेश की जांच की जा रही है। हम मैच फिक्सिंग मामले की भी जांच कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वे इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने या नहीं करने का फैसला करने के लिए कानूनी राय लेंगे।

इस बीच अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव शाजी प्रभाकरन ने कहा कि मैच फिक्सिंग को लेकर उनकी जीरो टॉलरेंस नीति है।

उन्होंने कहा कि एआईएफएफ जांच एजेंसी को पूरा सहयोग देगा।

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment