Asian Boxing Championship: साक्षी चौधरी ने बाउट रिव्यू के बाद फाइनल में गंवाया 54 किलो का स्थान

Last Updated 28 May 2021 03:19:36 PM IST

भारत की महिला मुक्केबाज साक्षी चौधरी यहां चल रहे एशिया चैंपियनशिप में 54 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंच गई थी लेकिन उनकी प्रतिद्वंदी कजाखस्तान की डिना झोलामान के इस फैसले को चुनौती देने के बाद नतीजों को पलटा गया जिस कारण साक्षी ने फाइनल में अपना स्थान गंवा दिया।


साक्षी ने गंवाया फाइनल का स्थान (file photo)

साक्षी का सेमीफाइनल में झोलामान से मुकाबला था और उन्होंने इसे 3-2 से जीता था लेकिन झोलामान ने बाद में इस फैसले को चुनौती दी थी।

झोलामान के फैसले को चुनौती देने के बाद गुरूवार की देर रात आधिकारिक नतीजे में साक्षी को हारा हुआ घोषित किया गया।

नियम के अनुसार, मुक्केबाज का मैनेजर या मुख्य कोच नतीजे के 15 मिनट के अंदर फैसले को चुनौती दे सकते है।

एशिया मुक्केबाजी परिसंघ ने कहा, "कजाखस्तान की झोलामान ने भारत की साक्षी चौधरी को 54 किग्रा वर्ग में हरा दिया है।"

साक्षी के बाहर होने के बाद अब चार महिला मुक्केबाज स्वर्ण पदक की दौड़ में शामिल हैं, जिनमें एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा), लालबुआतसाही (64 किग्रा), पूजा रानी (75 किग्रा) और अनुपमा (प्लस 81 किग्रा) शामिल हैं।

 

आईएएनएस
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment