कोरोना संकट: भारत में होने वाला फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप स्थगित

Last Updated 04 Apr 2020 12:28:09 PM IST

फुटबाल की नियामक संस्था फीफा ने कोरोनावायरस के कारण भारत में इस साल नवंबर में होने वाला फीफा अंडर-17 महिला फुटबाल विश्वकप स्थगित करने की घोषणा की है।


फीफा ने कहा कि यह फैसला फीफा-कन्फेडरेशंस वर्किंग ग्रुप ने लिया है जिसकी स्थापना हाल ही में फीफा काउंसिल ब्यूरो ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर की थी।

फीफा ने कहा, "फीफा के कार्यकारी समूह ने फीफा अंडर-20 महिला वर्ल्ड कप पनामा-कोस्टा रिका 2020 को स्थगित करने का फैसला किया, जो अगस्त-सितंबर 2020 में होना था। साथ ही उसने भारत में इस साल नबवंबर में होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप को भी स्थगित कर दिया है।"

फुटबाल की शीर्ष संस्था ने कहा कि नई तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी। भारत में फीफा अंडर-17 विश्व कप का आयोजन दो नवंबर से 21 नवंबर तक देश के पांच शहरों में होना था।

फीफा के अध्यक्ष गियानी इन्फेंटिनो ने कहा कि कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए दुनिया में कोई भी नहीं जानता है कि फुटबाल कब शुरू होगा।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment