सहारा वॉरियर्स फिर बना पोलो चैंपियन

Last Updated 12 Dec 2019 05:28:47 AM IST

सहारा वॉरियर्स ने फाइनल मुकाबले में मजबूत जिंदल पैंथर्स को हराकर लगातार दूसरे साल प्रतिष्ठित आईपीए नेशनल ओपन चैंपियनशिप 2019 का खिताब पर कब्जा जमा लिया।


नई दिल्ली : आईपीए नेशनल ओपन चैंपियनशिप जीतने पर जीत का जश्न मनाते सहारा वॉरियर्स के खिलाड़ी और टीम को खिताबी ट्रॉफी प्रदान करते कश्मीर के युवराज विक्रमादित्य सिंह।

सहारा इंडिया परिवार के प्रसिद्ध ‘लोगो’ के रंगों से सजी जर्सी पहनी टीम ने रोमांचक मुक़ाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम के खिलाड़ियों क्रिस मैकेंज़ी, सिद्धांत शर्मा, अंगद कलां और सतिंदर गारचा ने टीम के ध्वज की ऊंची उड़ान को सुनिश्चित किया।

विजेता टीम को कश्मीर के युवराज विक्रमादित्य सिंह ने ट्रॉफी प्रदान की। जिन्होंने अपने खेल कॅरियर में कई बार इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप को जीता है। सहारा वॉरियर्स के लिए यह सीजन शानदार रहा। टीम ने जयपुर और दिल्ली में इंडियन पोलो एसोसिएशन सीजन के चार बड़े टूर्नामेंट जीते हैं। इससे पहले टीम ने जयपुर और दिल्ली में आरपीसी कप जयपुर, जनरल अमर सिंह कनोता कप और महाराजा हरि सिंह कप का खिताब भी जीता।

एक समय में महाराजाओं के खेल के रूप में प्रसिद्ध पोलो अब एक ऐसे खेल के रूप में निखर कर आ रहा है जो समाज के उन हिस्सों तक जा रहा है जहां पिछले दशकों तक इसकी पहुंच नहीं थी। कबड्डी और फुटबाल जैसे अन्य खेलों के समान निजी स्वामित्व वाली टीमें बड़े पैमाने पर सामने आ रही हैं, जिनमें सहारा वॉरियर्स सबसे अग्रणी है।
 

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment