भारतीय लड़कियों ने जीते पांच स्वर्ण पदक

Last Updated 27 Nov 2017 06:25:40 AM IST

भारत ने रविवार को एआईबीए विश्व महिला युवा चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल्स के पहले दिन पांच स्वर्ण पदक अपनी झोली में डालकर पहली बार ओवरआल चैंपियन बनने में सफल रहा.


गुवाहाटी : 54 किग्रावर्ग में साक्षी चौधरी को विजेता घोषित करतीं रेफरी.

नीतू (48 किग्रा), ज्योति गुलिया (51 किग्रा), साक्षी चौधरी (54 किग्रा), शशि चोपड़ा (57 किग्रा) और अंकुशिता बोरो (64 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीते. जिससे भारत ने फाइनल्स के पहले दिन क्लीन स्वीप किया. इसमें हालांकि दर्शकों के स्टैंड में थोड़ी आग लगने से 45 मिनट की बाधा आयी.

इनमें से ज्योति ने अगले साल अर्जेंटीना में होने वाले युवा ओलंपिक खेलों के लिए भी क्वालीफाई किया क्योंकि वह शीर्ष पर रहीं. उनका जन्म 1999 के बाद का है. इनके अलावा नेहा यादव (81 किग्रा से अधिक) और अनुपमा (81 किग्रा) ने दो कांस्य पदक हासिल किया. जिससे भारत ने इस टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

स्थानीय मुक्केबाज अंकुशिता को टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज चुना गया. भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने स्वर्ण जीतने वाली प्रत्येक मुक्केबाज के लिए दो-दो लाख रुपए के नकद पुरस्कार की भी घोषणा की. 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment